सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी का झन्नाटेदार डांस, जुगलबंदी देख दीवाने हुए लोग

सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी का झन्नाटेदार डांस, जुगलबंदी देख दीवाने हुए लोग

हमारे देश में चाहे शादी-ब्याह हो या फिर कोई और फंक्शन, जब तक डीजे पर झूमकर लोग डांस नहीं करते, तब तक मज़ा नहीं आता है.

खासतौर पर अगर कोई ऐसी परफॉर्मेंस हो जाए, जो रंग जमा दे तो कार्यक्रम में चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही परफॉर्मेंस इस वक्त इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें देवर-भाभी मिलकर गजब का डांस कर रहे हैं. आपने डीजे फ्लोर पर अक्सर घर-परिवार के सदस्यों को बाकायदा तैयारी करके परफॉर्मेंस देते हुए देखा होगा.

कई बार कुछ लोग यूं ही डांस कर देते हैं और लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. ऐसे ही एक देवर और भाभी की जोड़ी ने जब डांस किया तो वहां मौजूद सभी लोग उनके वीडियो बनाने लगे. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, तो इसे वायरल होते देरी नहीं लगी.

यहाँ भी पढ़िए  सनी लियोनी का था दीवाना आतंकी ओसामा बिन लादेन , देखा करता था उसके वीडियो.

देवर-भाभी ने किया गदर डांस

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीजे पर सपना चौधरी का गाना बज रहा है और फ्लोर पर दो लोग डांस कर रहे हैं. इनमें से एक देवर है और दूसरी महिला उसकी भाभी. उनके मूव्स और एक्सप्रेशन देखकर आप भी इस जोड़ी के दीवाने हो जाएंगे. बहू काले की नाम के इस गाने पर दोनों बेहतरीन मूव्स दिखा रहे हैं.

भाभी ने जहां हरे रंग की साड़ी पहन रखी है, वहीं देवर ने सफेद जींस और काले रंग की शर्ट पहनी हुई है और उनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर अंकित जनगिद नाम नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो को यूं तो साल भर पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 100 मिलियन व्यूज़ यानि 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यहाँ भी पढ़िए  पीछे से फटी ड्रेस पहन उर्फी जावेद का विडियो बनाना पड़ा भारी, फटे ड्रेस से दिखा प्राइवेट पार्ट; Video

वीडियो को करीब 20 लाख लोगों ने पसंद किया है और कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए ग्रेसफुल डांस की तारीफ की है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *