सलमान की हीरोइन जैकलीन से हो रही है पूछताछ , 200 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप

सलमान खान के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज पर अचानक से ED का शिकंजा कस गया है । 200 करोड़ रुपए के ब्लैकमेलिंग केस से जुड़े मामले में एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है । मामला इतना संगीन बताया जा रहा है की उन्हे दिल्ली बुलाया गया है जहा जाकर वो अपना स्टेटमेंट दर्ज करा रही है ।
आप ये जानकर हैरान होजाएंगे की सोमवार को ED ने अपने दिल्ली ऑफिस में जैकलीन को पूरे 5 घंटे बिठाकर रखा और उनसे पूछताछ की । अब 200 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का ये मामला क्या है ये भी समझ लीजिए ।
दरासल तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र नाम के डॉन ने 2 बड़े कारोबारियों को बेल दिलवाने के नाम पर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ की वसूली की थी । इस मामले में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग हुई थी । इसी मामले की जांच करते करते ED की पूछताछ अब जैकलीन फर्नांडीज तक जा पहुंची है । बताया जा रहा है की जैकलीन फर्नांडीज भी तिहाड़ में बंद इस फ्रॉड की मनी लॉन्ड्रिंग का शिकार रही है और उनके साथ भी पैसे की धोखाधड़ी हो चुकी है ।
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली ED को अब जैकलीन ने अपनी भी कहानी सुनाई है । आपको बता दे बॉलीवुड में बनने वाली कई बड़ी बड़ी फिल्मों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए खूब होता है । खैर इस केस से पहले जैकलीन फर्नांडीज पिछले कुछ समय से सिर्फ और सिर्फ सलमान खान की वजह से ही चर्चा में रही है । अगर आपको याद हो तो किक फिल्म के बाद जैकलीन अचानक से लोगो की नजर में दोबारा तब आई जब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जैकलीन को सलमान खान के साथ फार्म हाउस के साथ देखा । पहले लॉकडॉउन में जैकलीन सलमान और सलमान के परिवार लोग मुंबई से दूर इस फार्म हाउस पर एक साथ ही रहे । लॉकडॉन के बाद काफी समय से जैकलीन की कोई बड़ी फिल्म अनाउंसमेंट नही हुई है ।