सलमान खान टाइगर 3 की जोरो शोरो से तयारी कर रहे हैं , उनकी जिम में पसीना बहाते हुए यह वीडियो हो रही है बहुत वायरल

सलमान खान टाइगर 3 की जोरो शोरो से तयारी कर रहे हैं , उनकी जिम में पसीना बहाते हुए यह वीडियो हो रही है बहुत वायरल

सलमान खान को तो हर कोई जानता होगा, उन्होंने एक से बड़ कर एक फिल्मों में काम किया है । उनकी लगभग हर फिल्म हिट रही है वह आज किसी पहचान के मोहताज नही है । हाल ही में जिम में सलमान खान जमकर पसीना बहा रहे है , सलमान ने जोर शोर से शुरू की टाइगर 3 की ट्रेनिंग और बना रहे है जबरदस्त बॉडी ।

सलमान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है , जी हा स्लामन खान ने जिम करते हुए सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को शेयर किया है । वो अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 के लिए जमकर तैयारी कर रहे है ।

यहाँ भी पढ़िए  तलाक के बाद अपनी Ex पत्नियों के साथ ऐसा है Aamir Khan का रिश्ता, आज भी हफ्ते में एक बार करने जाते हैं यह काम

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सलमान खान ने लिखा की मुझे लगता है की यह आदमी टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग कर रहा है । बड़ा ही मजेदार कैप्शन लिखा है । वीडियो में सलमान खान अपने बाइसेप्स पर काम करते हुए दिख रहे है । इस वीडियो पर सलमान के फैंस जम कर प्यार लोटा रहे है , सलमान का कहना है वह आने वाली फिल्म टाइगर 3 में कोई भी कमी नही छोड़ना चाहते इसलिए वो अपने लुक पर काम कर रहे है मेहनत खूब दिखाई दे रही है ।

सलमान खान टाइगर 3 के अकेले स्टार नही है जो फिल्म की तयारी कर रहे है , इस महीने की शुरुवात में 10 जुलाई को जिम से इमरान हाशमी की भी एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी । टाइगर 3 के नए लुक की और इशारा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था ये तो सिर्फ एक शुरुवात है

यहाँ भी पढ़िए  शादी को नहीं हुए तीन महीने भी, इतना बड़ा बेबी बंप लेकर भारत लौटीं आलिया भट्ट, वायरल हुई Video !

इमरान को लगभग रोज जिम के बाहर स्पॉट भी किया जाता है बता दे के टाइगर जिंदा है के टाइगर 3 में इमरान हाशमी ने-गे-टिव किरदार में नजर आने वाले है ।

आप हमे कॉमेंट करके बताए की सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए आप उनकी बॉडी और फिल्म की लुक देखने के लिए कितने एक्साइटेड है ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *