सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की शादी पर बोला उन्हे कुछ ऐसा ,जिससे सुन ऐश की हो गई थी बोलती बंद

सलमान खान और ऐश्वर्या राय को तो हर कोई जानता होगा , उन्होंने एक साथ बहुत सी मूवी की हैं । उनकी फिल्मे भी हिट रही हैं एक समय था जब इन दोनो की जोड़ी परदे पर सबको पसंद आती थी । जब भी इन दोनो के जोड़ी परदे पर आती थी लोग जोरो से सीटिया बजाते थे । इन दोनो को बॉलीवुड के हॉट कपल में जाना जाता था । यह दोनो का कई सालो तक अफेयर भी चला था , उस समय इन दोनो की लव स्टोरी की खबरे हमेशा सुर्खियों में रहती थी । लेकिन इन दोनो का ब्रे-क-अ-प हो गया किसी वजह से और इन दोनो रास्ते अलग हो गई।
साल 2007 की बात हैं ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ शादी कर ली । यह उस समय सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाली शादी थी । उस समय बच्चन परिवार ने सबसे ज्यादा पैसा लगाया था शादी में माना जाता हैं की र-हि-सो वाली शादी हुई थी इन दोनो की । उन दोनो की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद हुई थी । सारा कार्यक्रम अमिताभ बच्चन ने किया था उन्होंने उन दोनो की शादी अपने दूसरे बंगले प्र-ती-क्षा में की थी ।
जब सलमान खान से पूछा गया एक इंटरव्यू की आप ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी से खुश हैं , आपको कोई परेशानी तो नहीं हैं । तो उन्होंने जवाब में देते हुए यह कहा की मुझे कोई दिकत नही है ? मैं बहुत खुश हू ऐश एक अच्छे घर में जा रही हैं । अभिषेक उन्हे बहुत खुश रखेगा । बच्चन परिवार एक अच्छा परिवार हैं । उसके बाद उन्होंने यह कहा की मैं ऐश्वर्या की जिंदगी के लिए प्राथना करता हूं , वह अभिषेक बच्चन के साथ हमेशा खुश रहे और उसे कभी ना रोने न दे । सलमान के इस जवाब ने इंटरव्यू में बैठे सब लोगो का दिल जीत लिया ।
सलमान खान के अगर वर्कफ्रंट की बात करे तो भाई अभी टाइगर 3 की शू-टिं-ग कर रहे हैं कैटरीना कैफ के साथ । उससे पहले एक था टाइगर और टाइगर जिंदा हैं सलमान खान के यह दोनो मूवी भी हिट रही थी ।
अगर ऐश्वर्या के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही मणिरत्नम फिल्म में देखने को मिलेंगी