सलमान ने अपने कुवारेपन की बात सबसे छुपाई , 17 साल की उनकी बेटी और पत्नी दुबई में रहती है?

क्या सलमान खान शादी शुदा है और भाई जान की है 17 साल की बेटी क्या अपनी बीवी और बेटे को सलमान ने रखा हुई दुनिया से छुपाके क्या दुबई में रहती है सलमान की पत्नी और बेटी जी हा ये बाते सुन कर आप भी हैरान रह गए होगे और ठीक इसी तरह सलमान खान भी हैरान रह गए जब हाल ही में उन्हे इन बात का सामना करना पड़ा ।
दरअसल अरबाज खान का शो पिंच का सीजन 2 रिलीज हो चुका है और इसके पहले एपिसोड में अरबाज के भाई और भाई सलमान खान पहले गेस्ट नजर आए । इस दौरान अरबाज ने यूजर के कॉमेंट्स पड़े और सलमान ने उन पर ही एक्शन लिया ट्रोल्स की इसी कड़ी में एक यूजर ने सलमान की हिडन वेडिंग पर लिखा कहा छुपा बैठा है डरपोक भारत में सब जानते है की तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17साल की बेटी के साथ है । भारत के लोग को कब तक मूर्ख बनायेगा ।
इसके बाद बड़े ही अलग अंदाज में सलमान खान रिएक्ट करते हुए कहते है की इन लोगो को बहुत पता है , यह सब जो बोल रहे सब बकवास है । मुझे नही पता किसके बारे में बात की है और किसके बारे में पोस्ट किया है । यह जो भी कोई है मैं नहीं जानता लेकिन जो ऐसा सोचता है मैं उसे जवाब देना चाहता हु की भाई मेरी कोई बीवी नही है मैं भारत में रहता हु और जहा मैं रहता हु वह गैलेक्सी अपार्टमेंट है जहा मैं 9 सालो से रह रहा हूं । पूरी दुनिया जानती है मैं कहा रहता हु ।
इस शो में सलमान ने कई ट्रोलर्स को जवाब दिया एक यूजर ने तो यह तक कह दिया की उनके फार्म हाउस को जिला घोषित कर देना चाहिए जिसपे सलमान ने कहा ये फार्म हाउस उनका नही उनकी बहन अर्पिता का है और हम सबका और उनके परिवार के 250 से 300 लोग है तो उसे जिला घोषित किया जा सकता है ।
जाहिर सी बात है सलमान ने शो में उन सब ट्रोलर्स को जवाब दिया जी भाई जान और उनकी फैमिली के बारे में करते और सोचते आए है मगर अब सलमान खान ने उन सब की बोलती ही बंद करके रख दी है ।