सिद्धार्थ के नि’ध’न का सदमा नही सह पाई शहनाज गिल, रोते रोते की आ’त्म’ह’त्या की कोशिश

सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल की उम्र में इस दुनिया को कर चुके है अलविदा । जी हा हो चुका है सिद्धार्थ शुक्ला का नि’ध’न । आज सुबह मुंबई के कपूर हॉस्पिटल में हा’र्ट अ’टै’क आने की वजह से उनका नि’ध’न हो गया । ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की हालत काफी ज्यादा खराब है । उनकी मौ’त की खबर सुन उन्हे झटका लगा और वह बे’हो’श हो चुकी है ।
जी हा हम आपको बता दे बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शहनाज और सिद्धार्थ बहुत ज्यादा करीब आ गए थे । यहां तक कि यह दोनों शादी करने की प्लानिंग भी कर रहे थे । आप दोनों को एक साथ ही पाएंगे हमेशा और जैसे ही शहनाज को मौ’त की खबर मिली वह बेहोश हो गई । सूत्रों की माने तो शहनाज गिल की तबीयत बहुत खराब हो गई है और वह बहुत ही गहरे सदमे में आ चुकी है ।
शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब आ चुकी थी । माना जाता है शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से बेहद ही ज्यादा प्यार करती थी । हालांकि उन्होंने अपनी इन बातों को कभी बाहर नहीं आने दिया । बाते छुपाती हुई नही छुपती ।
अपने इतने अच्छे दोस्त को अपने इतनी कम उम्र में खो देना उनके लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है , जिसके कारण शहनाज गिल बहुत ही गहरे सदमे में आ चुकी है । जी हा जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला को सवेरे हा’र्ट अटैक आया यह खबर शहनाज गिल तक पहुंच गई थी । जिसको लेकर वह बहुत ही घबराई हुई थी । पर उनको क्या मालूम था सिद्धार्थ शुक्ला हमे इस तरीके से यूं छोड़ जायेंगे । सिद्धार्थ की मौत से पूरी बॉलीवुड में नही बल्की टीवी जगत में भी शोक का माहौल है ।