सिद्धार्थ ने तोड़ा शहनाज के हाथो में दम फिर शहनाज के मुंह से निकले ये शब्द, जिसे सुन आप रो पड़ेंगे

सिद्धार्थ शुक्ला के नि’ध’न के बाद क्या थे शहनाज गिल के पहले शब्द । क्या कहा शहनाज ने अपने पिता से , क्या कहकर शहनाज पिता के सामने फोन पर फूट फूट कर रोई । इसका खुलासा अब हो चुका है । रिपोर्ट्स आ रही है की शहनाज गिल जिस वक्त सिद्धार्थ के घर पर उनकी त’बि’य’त खराब हो रही थी या जिस वक्त उन्हे बेचैनी महसूस हो रही थी तब उनके साथ ही थी ।
शहनाज के पिता संतोख सिंह ने बताया की शहनाज के हाथो में ही सिद्धार्थ शुक्ला ने दम तोड़ा । संतोख सिंह ने बताया की शहनाज का रो रो कर बुरा हाल है । क्योंकि इस वक्त वो मुंबई में नही है पंजाब में है , उन्होंने बताया की शहनाज का रो रो कर बुरा हाल है और उसने फोन पर मुझे कहा की “पापा उसने मेरे हाथो में दम तोड़ा है और मेरे हाथो में ही वो इस दुनिया को छोड़ कर चला गया उसके बिना मैं कैसे जीयूंगी”
रिपोर्ट्स के मुताबिक सवेरे सवेरे शहनाज ही सिद्धार्थ को जगाने गई लेकिन सिद्धार्थ ने कोई जवाब नही दिया , जिसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को अपनी गोदी में ले लिया और गोदी में ही पकड़े रखा और इसी दौरान अपने परिवार के बंदों को बुलाया । जिसके बाद सिद्धार्थ को हॉस्पिटल ले जाया गया ।
जब सिद्धार्थ के नि’ध’न की खबर आई तो शहनाज ने रो रो कर पिता को कहा “पापा थोड़ी देर में उसे जला देंगे और वो नही रहेगा मैं कहा जायुंगी मैं क्या करूंगी” । संतोख सिंह इस पहले भी सुबह बता चुके थे की शहनाज ठीक नही है । शहनाज का हाल बुरा है और उसके साथ रहने के लिए उसका भाई शादाब पहले ही मुंबई के लिए निकल चुका था और आज शाम को सिद्धार्थ के घर पर शहनाज के भाई को स्पॉट भी किया गया था । तो कुछ इस तरीके से शहनाज का रो रो कर बुरा हाल है । शहनाज के हाथो में सिद्धार्थ का दम निकला सोचिए किस तरह की ये लव स्टोरी बनी है । दोनो का रोमांस बिग बॉस के घर से शुरू हुआ और सिद्धार्थ ने अपनी आखिरी सास भी शहनाज के गोद में ही ली ।