सुनील ग्रोवर जल्द ही कपिल शर्मा शो में दिखने को मिलेंगे , लेकिन उनकी इस शर्त ने मुश्किल में डाल दिया

कपिल शर्मा का शो तो हर कोई देखता होगा , इस शो ने लोगो के दिलो में अलग से जगह बना रखी हैं । फिलहाल अभी यह शो किसी वजह से बंद हैं , इसकी शूटिंग को अभी कुछ समय तक बंद किया गया हैं । लेकिन जब भी यह शो आता था लोग इससे देखने के लिए पागल हो जाते थे । एक समय था जब इस शो की टीआरपी सबसे ऊपर रहती थी । शो का किरदार निभाने वाले सब लोग एक से बड़कर एक हैं , कोई किसी से कम नहीं है कोई न कोई खूबी हैं उनमें ।शो के एक किरदार के बारे में बात करे तो जिन्होंने काफी समय से यह शो छोड़ा हुआ हैं , वह और कोई नही सुनील ग्रोवर यानी गुत्थी हैं । कपिल और गुत्थी की जोड़ी सबको पसंद आती थी , लोग इनकी जोड़ी को देख हंस हंस कर इनकी कॉमेडी को देख पागल हो जाते थे । आधा शो तो इन दोनो की कॉमेडी की वजह से सबसे ज्यादा टीआरपी में रहता था । लोग आज भी उन दोनो की जोड़ी को खूब मिस करते हैं ।
लेकिन आप को यह खुशी की बात बताए तो शायद इस बार वह जल्द ही सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ शो में दिखने को मिल सकते हैं । फिलहाल यह खबरे पहले भी बहुत सुनाई गई हैं , लेकिन ऐसा हुआ कुछ नही । इस बार ऐसा कुछ देखने को मिल सकता हैं ।
मीडिया रिपोर्ट की बताए तो जब सुनील ग्रोवर से पूछा गया की आपको कपिल शर्मा के शो की याद आती हैं , क्या आप पुराने दिनों को याद करते हैं । तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा की हा मुझे बहुत याद आती हैं उस शो की , मेरे कबड में वह सब सारी ब्लाउज पड़े हैं । मुझे जब भी याद आती हैं तो मैं उस कबड को खोल लेता हु , और उन्हे तब पहनता हूं जब सब सो जाते हैं । कभी कभी तो मैं उन कपड़ों को धूप भी लगा देता हैं । ऐसा नहीं हैं मुझे कपिल से इस शो में कोई प्राब्लम हैं । फिर बताते हैं सुनील की मेरी बहुत सी यादें उस शो के साथ जुड़ी हुई हैं ।
सुनील ग्रोवर हाल में वेब सीरीज में भी काम किया था जिसका नाम हैं ‘सन फ्लावर और एलओएल हंसे तो फंसे’ यह एक कॉमेडी सीरीज थी । यह सब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी । सुनील ग्रोवर ने एक शर्त रखी हैं की उन्हे जब भी कोई अच्छा काम मिलेगा वह मना नहीं करेंगे ।
आप हमे बताइए क्या आप भी चाहते है सुनील ग्रोवर जल्द ही कपिल के शो में आए और हमे हसाए । कॉमेंट करके आप हमे अपनी राय दे ।