सोनू सूद के चाहने वाले ने उनकी फिल्म देख कर गुस्से में तोड़ दिया घर का टीवी , बताई यह असल वजह

सोनू सूद को तो हर कोई जानता होगा , उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया हैं । लोग आज भी उन्हे जानते हैं भले ही वह आज कल बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो गए हैं । इस म-हा-मा-री में सोनू सूद ने जो किया हैं लोगो के लिए वह आज तक किसी ने नहीं किया , उन्होंने लोगो के दिलो में एक अलग से पहचान बना रखी हैं । इस म-हा-मा-री में जिसने भी सोनू सूद से म-द-द मांगी चाहे पैसे की ही क्यों न हो , उन सब की सोनू सूद ने मदद की ।
सोनू सूद ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया हैं , आज बेशक वह फिल्मों में काम नही करते लेकिन बड़े तो बड़े , बच्चे भी उनकी पुरानी फिल्मों को आज भी देखना पसंद करते हैं । हाल ही में सोनू सूद के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसकी वजह से सोनू सूद हुए हैरान ।
Arrreee, Don't break your TVs,
His dad is going to ask me to buy a new one now ?? https://t.co/HB8yM8h1KZ— sonu sood (@SonuSood) July 14, 2021
सोनू सूद ने टीवी रिपोर्ट के जरिए एक वीडियो शेयर किया हैं , उसमे उन्होंने एक 7 साल के बच्चे की वीडियो शेयर की हैं उसमे वह बच्चा टीवी तोड़ देता हैं अपने घर का , वह इस वजह से तोड़ता हैं क्योंकि जो वह फिल्म देख रहा होता हैं बच्चा उसमे सोनू सूद की पिटाई हो रही होती हैं । यह देख वह टीवी तोड़ देता हैं , और कहता है जिसने इस म-हा-मा-री में लाखो लोगो की जा-न बचाई उसको मैं किसी और से पी-ट-ते हुए नही देख सकता । इसी गुस्से की वजह से उस बच्चे ने घर का टीवी तोड़ दिया । वह बच्चा संगारेड्डी का रहने वाला हैं ।
यह देख सोनू सूद ने फनी रिएक्शन दिया ट्विटर के जरिए और कहा अरे मत तोड़ो अपना टीवी । अब उसके पापा मुझे कहेंगे एक ब्रांड न्यू टीवी ले देने को ।
सोनू सूद ने हर किसी की मदद की इस म-हा-मा-री में , पैसे से लेकर बेड , इं-जे-क्श-न , एं-बु-लें-स, ऑ-क्सी-ज-न सि-लिं-ड-रऔर एयर एं-बु-लें-स हर तरीके से लोगो की म-द-द की जितना उनसे हो सका । बहुत से लोगो को तो नौकरियां भी दिलाई , जरूरतमंदों को उनके घर राशन तक पहुंचाया । लोगो ने सोनू सूद को भगवान तक का दर्जा दे दिया । सोनू सूद ने लोगो के लिए इतना किया शायद कोई और एक्टर या एक्ट्रेस इतना कर पाता ।