हनी सिंह ने अपनी पत्नी को ऐसा क्यू कहा प्लीज ये बात मत बताना मेरा कैरियर खराब हो जाएंगा , जानिए

हनी सिंह ने अपनी पत्नी को ऐसा क्यू कहा प्लीज ये बात मत बताना मेरा कैरियर खराब हो जाएंगा , जानिए

घरेलू हिं’सा के मामले में हनी सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है । 3 सितंबर को कोर्ट में हनी सिंह को पेश होना था । हनी सिंह अपनी पूरी लीगल टीम के साथ वहा पर पेश हुए । इसके साथ हनी सिंह की अपनी संपत्ति का ब्योरा देना था क्योंकि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने ये भी इल्जाम लगाया था की पैसों की बहुत ही हेरा फेरी करते है कंपनी में । जिसके बाद हनी सिंह ने बंद और सील्ड लिफाफे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा जो है वो कोर्ट के जमा करवाया ।

इसके इलावा सुनवाई के दौरान हनी सिंह के वकील ने कोर्ट के एक रिक्वेस्ट की जो पूरा मामला है इसकी रिपोर्टिंग ना की जाए । इस मामले पर जो भी अपडेट हो रही है उसके बारे में मीडिया में जानकारी नहीं दी जाए क्योंकि हनी सिंह एक पब्लिक फिगर है और इस तरीके के बातो से कही ना कही उनके कैरियर पर फर्क पड़ता है असर पड़ता है इसलिए पर्सनल मैटर्स को हनी सिंह नही चाहते है की पब्लिक में आए ।ये जो बात है इसमें शालिनी की भी सहमति थी जिसके बाद कोर्ट में इस तरह की रिक्वेस्ट दायर की गई है ।

यहाँ भी पढ़िए  Malaika Arora हाई स्लिट गाउन में हुईं Oops Moment का शिकार, VIDEO में दिखी बड़ी भूल

इसके इलावा शालिनी तलवार जो हनी सिंह की पत्नी है उनके वकील ने कोर्ट से कहा है की शालिनी को एक प्रोटेक्शन ऑफिसर दिया जाए कोर्ट की तरफ से क्योंकि शालिनी के कुछ डॉक्यूमेंट्स जो है वो हनी सिंह के घर पर रखे है और उन्हे वहा पर जाना है वो डॉक्यूमेंट्स लेने के लिए तो इस दौरान कोर्ट का आदमी साथ में रहेगा तो ठीक रहेगा ।

साथ ही जब तक इस मामले की सुनवाई पूरी तरीके से नही हो जाती है । मामला एक फैसले पर आकर खतम नही होजाता है तब तक हनी सिंह को कोर्ट की तरफ से इंस्ट्रक्शन दिए गए है की हनी सिंह एक तो अपना पत्रिक घर नही बेच सकते है जिसमे शालिनी तलवार भी पार्टनर है और दूसरा जो स्त्री धन हनी सिंह के पास रखा है । यानी की शालिनी के जो भी गहने दूसरी चीज हनी सिंह के पास है उनको हनी सिंह हाथ नही लगाए और ना ही उन्हे बेचे और इधर उधर करे । इसके बाद कोच में दोनो को अंदर लेके गए एक कॉन्फ्रेंस रूम में दोनो की काउंसलिंग की गई बारी बारी से दोनो की बाते सुनी गई और उसके बाद उनकी सुनवाई है तो कुछ इस तरीके से हनी सिंह की निजी जिंदगी को लेकर फिलहाल मुश्किल शुरू हो गई । शालिनी तलवार ने उनके ऊपर से’क्सु’अ’ल हैरेसमेंट और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है ।

यहाँ भी पढ़िए  कितनी भी दौलत मिल जाए साड़ी नहीं पहनूगा, जब राजेश खन्ना ने उड़ाया था अमिताभ बच्चन का मज़ाक

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *