हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने किया खुलासा इस वजह से उन्होंने अपने बच्चे का नाम नहीं रखा , वजह सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की राह पर चली बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी , अब तक बेटे का चेहरा और नाम न बताने पर कही बड़ी बात क्या हैं पूरी खबर आइए बताते हैं आपको
हरयाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी हर बार अपने डांस से फैंस का दिल जीत लेती है उनका हर गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है । सपना चौधरी को असली पहचान बिग बॉस 11 के बाद से मिली है । बिग बॉस के बाद सपना ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है । सपना शादी के बंधन में बंध चुकी है और एक बच्चे की मां भी है उनका बेटा जल्द ही एक साल का होने वाला है । सपना ने अपने बेटे के जन्मदिन से पहले अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की ।
टिके ऑफ इंडियन के इटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने बताया की मेरा बेटा मुझे बिलकुल परेशान नहीं करता है वह शांति से मुझे मेरा काम करने देता है । जब मैं काम के लिए उससे दूर होती हूं तो वह शांत रहता हैं । यही मानसिक शांति मुझे सही तरीके से काम करने में मदद करती है । हम अपनी जिंदगी में कई किरदार निभाते है । लेकिन मां बनना ऐसा है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है । इस जादू को सिर्फ महसूस किया जा सकता है ।
इस वजह से नही रखा नाम सपना चौधरी ने
सपना चौधरी ने अभी अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नही की है इतना ही नहीं उन्होंने अभी तक बच्चे का नाम भी किसी को नही बताया है इसके पीछे का कारण बताते हुए सपना ने कहा मेरा बच्चा उस घर में पैदा हुआ है जिसके माता पिता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते है लेकिन मै उन्हे स्पॉटफ्री लाइफ देना चाहती हूं । मैं चाहती हूं की उसे सम्मान लाइफ मिले । वो हम सभी को करीब ले आया है और मैं उसके लिए बेस्ट चाहती हूं । वह अक्टूबर में 1 साल का होने वाला है हो सकता है ।
मैं उसके जन्मदिन पर उसकी तस्वीर और नाम शेयर करू लेकिन मैं उसे मैं उसे इन सबसे दूर रखने की कोशिश करूंगी सपना की इन स्टेटमेंट पर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ।