करीना ने किया खुलासा सबके सामने की सैफ और मैने प्रे’ग्नेसी में ऐसे से’क्स किया

करीना ने किया खुलासा सबके सामने की सैफ और मैने प्रे’ग्नेसी में ऐसे से’क्स किया

करीना कपूर ने हाल ही में अपनी प्रे’गनेंसी बाइबल नाम की बुक लॉन्च की । इस किताब का नाम भी इसलिए लिखा गया क्योंकि इस किताब में प्रे’गनेंसी की लेकर हर एक पहलू के बारे में करीना कपूर ने बात की है । ऐसा कोई टॉपिक नही है जिसे शर्म के कारण छोड़ा गया हो या किसी भी कारण से छोड़ा गया हो । हर बात एक दम सच्चाई से लिखी गई है । करण जोहर के साथ लाइव सेशन पर आकर करीना कपूर ने इस बुक को लॉन्च किया है । इसी दौरान करण जोहर ने करीना कपूर से उनकी से’क्स ड्राइव के बारे में पूछा की प्रेगनेंसी के कारण , उनके और सैफ के रिश्ते किस तरीके से प्रभावित हुए से’क्स कितनी बार होता था ।

यहाँ भी पढ़िए  शाहरुख ने कहा- “मेरा नाम खराब कर सकता है मेरे बच्चों का भविष्य”

करण जोहर ने पूछा की तुमने खुद ने बताया की किस तरह से प्रे’गनेंसी के कारण तुम्हारी से’क्स ड्राइव इफेक्ट हुई तो ऐसे में सैफ और तुमने कैसे मैनेज किया रिश्ते को । करीना ने बदले में जवाब देते हुए यह कहा की की सिर्फ और सिर्फ सैफ के सपोर्ट के कारण ही हुआ । मेरे पति प्रे’गनेंसी के टाइम पर मेरे लिए काफी सपोर्टिव रहे , वो समझते है फिजिकल चेंजेस , मूड स्विंगस और कैसा एक औरत को फील होता है । करीना कपूर ने कहा मेरे साथ ही यह सब हुआ , कभी मुझे लगता था की मैं बहुत ब्यूटीफुल हूं मैं बहुत से’क्सी लग रही हूं लेकिन कभी मुझे लगता था ये मेरा क्या हो गया है । मैं क्या हो गई हूं।

यहाँ भी पढ़िए  जब काजोल के साथ अपने अफेयर पर शाहरुख खान ने कहा- मैं रात को उनके घर...

तब सैफ मुझे कहते थे तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो और उसके इन शब्दों से मेरा मूड बहुत अच्छा हो जाता था । करीना कपूर ने बताया की कैसे 5,6 महीने के बाद करीना थोड़ा थका हुआ महसूस करने लगी । कई बार तो बिस्तर से उठ नही पाती थी , लेकिन सैफ हमेशा उन्हे सपोर्ट करता था । करीना कहती है की कभी इस तरह का प्रेशर पति की तरफ से पत्नी के ऊपर नही होना चाहिए ये तो हमारी रेगुलर लाइफ है इसलिए हमे से’क्स उसी तरीके से होना चाहिए । अगर प्रे’गनें’सी के दौरान भी पति पत्नी को नही समझ सकता है , उसकी सिथिती के बारे में नही समझ सकता है तो फिर वह एक अच्छा बाप बनेगा कैसे ।

यहाँ भी पढ़िए  टाइट स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में फिर दिखा नोरा फतेही का ग्लैमरस अंदाज, वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

करीना ने कहा की मैने इस बारे में अपनी किताब में भी लिखा है, क्योंकि कई बार औरते डरती है घबराती है । आपको बता दे ये वही किताब है जिसके ना सिर्फ नाम पर बवाल हुआ था बल्की इस किताब से खुलासा हुआ करीना के छोटे बेटे का नाम, जिसका ‘जेह ‘ नाम मीडिया में आया था उसका पूरा नाम जहांगीर अली खान है ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *