फिल्म साइन करने से पहले जब डायरेक्टर ने प्रेगनेंट ना होने पर रख दी शर्त , यह सुन भड़क गई थी प्रियंका

फिल्म साइन करने से पहले जब डायरेक्टर ने प्रेगनेंट ना होने पर रख दी शर्त , यह सुन भड़क गई थी प्रियंका

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज एक ऐसे मुकाम पे पहुंच चुकी है जहा पहुंचने का सपना हर कोई एक्ट्रेस देखती है ।एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना ली है। मगर एक्ट्रेस अभी भी अपने देश भारत से गहरा लगाव रखती है । हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया , जिसमे एक कॉन्ट्रैक्ट में उनके सामने ये शर्त रखी गई थी की वो प्रेगनेंट नही हो सकती । इसे देख कर पहले तो प्रियंका शॉक्ड रह गई फिर उन्होंने मेकर्स को करारा जवाब दिया और ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे । चलिए आपको बताते है क्या था पूरा मामला ।

यहाँ भी पढ़िए  VIDEO: सैफ अली खान का छलका दर्द, अमृता से तलाक लेने के 16 साल बाद, कहा काश हमारा तलाक…..

एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया की उन्होंने एक फिल्म फाइनल कर दी थी लेकिन अचानक उनके कॉन्ट्रैक्ट को देख कर चौंक गई । दरासल उन्हे एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा गया था जिसपे लिखा था की उन्हे प्रेगनेंट होने की इजाजत नहीं होगी , और अगर उन्होंने ऐसा किया तो कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो जाएंगा । वही उन्हे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी ने अप्रोच किया और जब वो कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई तो उसका एक हिस्सा पड़कर उन्हे बेहद गुस्सा आया ।

अब ये कॉन्ट्रैक्ट उन्हे एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा आया था और जब वो कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सोच रही थी और इसे साइन करने वाली थी तो ये हिस्सा पड़कर उन्हें बेहद गुस्सा आया । कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक था की अगर वो प्रेगनेंट हो गई तो कंपनी कॉन्ट्रैक्ट तोड़ देगी । इस पर प्रियंका ने उनसे कहा आप मुझसे ये कैसे कह सकते है की मैं प्रेगनेंट नही हो सकती । प्रेगनेंसी पे मेरा अधिकार है ।

यहाँ भी पढ़िए  वामिका के जन्म के सालभर बाद विराट- अनुष्का ने पहली बार दिखाया अपनी शेहजादी का चेहरा ,क्या आपने किया दीदार

प्रियंका ने ये भी कहा था की कॉन्ट्रैक्ट में कभी ये नही होता की आप बीमार नही हो सकते , या आपका वेट नही बड़ना चाहिए । बात केवल प्रेग्नेंसी को लेकर की जाती है । प्रियंका तो प्रेगनेंट होने के बावजूद काम करने को त्यार थी । इस बात पर उनकी प्रोडक्शन कंपनी से खूब बहस हुई । ऐसे में वह खुद ऐसे कॉन्ट्रैक्ट खतम करना बेहतर समझ रही थी और उन्होंने ऐसा ही किया । फिलहाल प्रियंका इस समय लंडन में है । तो प्रियंका के इस किस्से के बारे में जानकर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना ना भूले ।

यहाँ भी पढ़िए  इवेंट के बीच खुल गए सोनम कपूर की शर्ट के सारे बटन, दिख गया वो सब

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *