अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने शाहरुख़ खान की पार्टी की पोल खोली, बोली रात को बाथरूम में बॉलीवुड स्टार्स की पत्निया

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने शाहरुख़ खान की पार्टी की पोल खोली, बोली रात को बाथरूम में बॉलीवुड स्टार्स की पत्निया

बॉलीवुड के किंग खान यानि के अभिनेता शाहरुख़ खान लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते है. लेकिन उनके बच्चे हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. शनिवार को NCB ने उसे और अन्य आठ लोगों को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज में ड्रग्स और रेव पार्टी के केस में हिरासत में लिया था.

अभी वह 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में ही रहेगा. ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम सामने आते ही कई बॉलीवुड सितारें उनके बचाव में उतर पड़े.बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी बोले कि अभी जांच चल रही है. जब तक रिपोर्ट नहीं आती बच्चे को सांस तो लेने दो.

वहीं सिंगर मिका सिंह ने कहा कि क्या पूरे क्रूज पर बस अकेला आर्यन ही घूम रहा था? हालांकि कुछ बॉलीवुड सितारें ऐसे भी हैं जो आर्यन का बचाव करने की बजाय इसे गलत ठहरा रहे हैं.दरअसल शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है.

यहाँ भी पढ़िए  कंडोम को लेकर झिझक को तोड़ें लड़कियां, पैड्स की तरह इसे भी रखें बैग में – नुसरत भरूचा

इस इंटरव्यू में शर्लिन बॉलीवुड में होने वाली ड्रग्स पार्टियों का जिक्र कर रही हैं. शर्लिन दावा करती हैं कि शाहरुख खान की पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेटर्स की बीवियां वाइट पाउडर लेती हैं.शर्लिन अपने इंटरव्यू में बताती हैं कि वह एक बार कोलकाता में शाहरुख खान की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने गई थी.

इस मैच के बाद शाहरुख ने एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स की बीवियां भी मौजूद थी. शर्लिन कहती हैं कि पार्टी में बहुत डांस मस्ती चल रही थी. मैं भी खूब नाची थी. लेकिन फिर डांस करते करते मैं थक गई. ऐसे में मैं वॉशरुम गई.शर्लिन कहती हैं

यहाँ भी पढ़िए  सलमान ने अपने कुवारेपन की बात सबसे छुपाई , 17 साल की उनकी बेटी और पत्नी दुबई में रहती है?

कि वॉशरुम का दरवाजा खोलते ही मैंने ऐसा नजारा देखा जिसे देख मुझे जोरदार धक्का लगा. मुझे ऐसा लगा कि कहीं मैं गलत जगह तो नहीं आ गई. दरअसल वॉशरुम में बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां आईने के सामने खड़ी होकर वाइट पाउडर ले रही थी.

शर्लिन ने आगे कहा कि ऐसा नजारा देख मैं शॉक रह गई. मुझे देख उन्होंने स्माइल दी तो मैं भी बदले में मुस्कुरा दी. तब मैंने उनकी हरकत को नज़रअंदाज़ करना ही सही समझा. वे सभी अपनी अलग दुनिया में ही खोई हुई थी. फिर मुझे लगा कि अब यहाँ से निकल लेना ही सही होगा.

इसके बाद मैंने शाहरुख खान और उनके दोस्त से कहा कि मैं यहाँ से जा रही हूं. बस उस दिन के बाद मुझे समझ आ गया कि बॉलीवुज में ऐसी पार्टियां अक्सर होती रहती हैं.वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड और ड्रग्स का कोई कनेक्शन निकला हो. इसके पहले और भी कई ऐसी पार्टियां सामने आ चुकी हैं ।

यहाँ भी पढ़िए  सलमान खान का जिक्र होते ही भड़क गई एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा, बोलीं- Salman ने मुझे…

जिसमें ड्रग्स का सेवन होता है. सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में भी ड्रग्स एंगल सामने आया था. उस दौरान भी कई बड़े बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम ड्रग्स केस में उछले थे. ऐसे में यदि कोई स्टार या उनका बेटा, बेटी, बीवी ड्रग्स करते हुए पकड़ा भी जाता है तो ये कोई हैरत की बात नहीं है.

शाहरुख़ खान के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर करना न भूले.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *