राखी सावंत को बेरहमी से मारता था आदिल दुर्रानी, दरिंदगी को देख कांप जाएगी आपकी रूह, फोटोज वायरल

Rakhi Sawant Adil Durrani Seperate: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में इन दिनों भूचाल आ गया है। कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत की मां की मौत हो गई थी और अब वह अपनी शादी को लेकर परेशान हैं। हाल ही में पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है।
Rakhi Sawant Adil Durrani Seperate: ‘ड्रामा क्वीन’ इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में ये नाम खूब घूम रहा है। ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत की नौटंकी हर दिन चालू है। ये अपने शौहर आदिल को लेकर हर रोज नए खुलासे कर रही हैं। राखी सावंत ने आदिल को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं। राखी ने आदिल के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद आदिल को राखी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। राखी ने आदिल पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे। अब राखी के भाई ने उनके साथ हुई मारपीट के सबूत भी दिखाए हैं। राखी सावंत के भाई राकेश सावंत और दोस्त वाहिद खान ने एक्ट्रेस के साथ हुई मारपीट के सबूत और मेडिकल रिपोर्ट्स भी दिखाए हैं, जो इस बात का सबूत देते हैं कि आदिल उनपर अत्याचार करते थे।
#AdilKhanDurrani brought to Oshiwara Police Station against the FIR launched by his wife, #RakhiSawant pic.twitter.com/f9z4lFyeej
— BHARAT DETAILS ?️ (@bharatdetails) February 7, 2023
राखी के भाई राकेश सावंत ने भी मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए राकेश और उनके साथ नजर आए वाहिद ने हाथ पर चोट के निशान दिखाते हुए कहा कि ‘आपको ये मामूली लग रहा होगा। इसके बाद वाहिद ने राखी की एक और फोटो दिखाई जिसमें गले के पास चोट के निशान नजर आ रहे हैं।’
फोटो को दिखाते हुए वाहिद ने कहा कि ‘ये फोटो उस दिन की है जिस दिन राखी की मां की मौत हुई थी।’ इसके साथ ही वाहिद और राकेश ने कूपर अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट दिखाई।’
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) February 8, 2023
राखी ने बताया कि उनके शौहर का तनु नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है। राखी ने इस बात का भी खुलासा किया कि तनू पहले से शादीशुदा हैं। तीन साल पहले उनकी शादी हो चुकी है, जिसके बाद तनु की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
राखी सावंत ने अपने पति आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम तनु बताया है। राखी का कहना है कि जब वह ‘बिग बॉस मराठी’ में थीं, तब आदिल और तनु का अफेयर शुरू हुआ था।
#RakhiSawant Falls Down And Faints Outside Oshiwara Police station #AdilKhanDurrani pic.twitter.com/gXprkXNGJB
— shiva kumar (@shivaku32375123) February 8, 2023
राखी सावंत ने आदिल को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं। राखी के मुताबिक बिग बॉस मराठी में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने आदिल को मां के इलाज के लिए 10 लाख रुपये दिए थे, लेकिन इन पैसों को मां पर न खर्च करके आदिल ने खुद ही रख लिए। राखी का आरोप है कि आदिल चार लाख रुपये कैश और उनके जेवर घर से लेकर भाग गए हैं।