आर्यन के बाद आमिर की बेटी नयी मुसीबत में, बोली “बस रोती रहती हूं

लगता है स्टार किड्स का समय बहुत खराब चल रहा है शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान रेव पार्टी में शामिल होने पर अरेस्ट हो गये हैं और उनके साथ में कई बड़े नाम वालों के बच्चे अरेस्ट हुए हैं , उससे पहले आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के द्वारा खुद के डिप्रेशन यानि अवसाद से ग्रस्त होने का खुलासा किया है
इरा खान जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपने फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं , अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करके खुद के अवसाद ग्रस्त होने का खुलासा किया है
इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो में इरा ने खुद के बारे में काफी बातें शेयर करी हैं –
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में आइरा ने अपनी मेंटर हल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पिछले कुछ दिनों से बिना किसी बात के गुस्सा आने लगा है। ऐसा आमतौर पर उनके साथ नहीं होता है। आइरा ने ये भी कहा कि कई बार उन्हें इसे लेकर शर्मिंदगी भी होती कि इस सबको कैसे डील करें। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें ये सब दावाओं के बदलने की वजह से हो रहा है।
आइरा ने आगे बताया कि शुक्रवार को वह ड्राइव कर घर जा रही थीं लेकिन ऐसा वह नहीं कर पाईं। फिर वह फुटबॉल खेलने चली गईं लेकिन उससे भी चीजें बेहतर नहीं हुईं। वह गाड़ी चला रही थीं तभी उन्हें महसूस हुआ कि वह गुस्से में हैं और खुद ड्राइव करने की हालत में नहीं हैं। उन्होंने खोद को किसी को लेने के लिए बुलाया। वह आगे कहती हैं कि ‘मैंने सोचा ऐसी हालत में एक मशीन को कंट्रोल करना सही नहीं है इसलिए मैंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और फिर कोई मुझे लेने आया था। मैं बस रोती रही, रोती रही और रोती रही.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इरा ने पिछले साल यह खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं और उनको यह समस्या पिछले चार सालों से है और कई तरह के ट्रीटमेंट और दवाई लेती रहती हैं
डिप्रेशन जो कि आजकल एक घातक बीमारी बनता जा रहा है और बहुत बड़ा तबका किसी न किसी रूप में इस बीमारी का सामना कर रहा है
और नौजवानों में इस बीमारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है जिसमें रोगी एक अजीब से डर और घबराहट का शिकार हो जाता है और धीरे धीरे खुद को सीमित कर लेता है.