बेटी का बर्थडे मनाने विदेश रवाना हुए ऐश्वर्या राय और अभिषेक, लोग बोले- बाप कमा रहा है और बेटा उड़ा रहा है

ऐश्वर्या राय अपने पति और बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखी, ब्लैक लुक में नजर आया ‘बच्चन बहू’ का जलवा।
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐश्वर्या राय अपने परिवार के साथ खूब घूमती रहती है। वह कई जगह अपनी बेटी और अपने पति के साथ नजर आती रहती है। एक बार फिर आज इस परिवार को एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ऐश्वर्या राय इस बार एयरपोर्ट पर अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़े हुए नजर आई। इस बीच ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया जिसके साथ पर्स भी था। ऐश्वर्या राय इस फोटो में खुले बालों में मांग पर सिंदूर लगाई हुई दिखी।
ऐश्वर्या राय की बेटी ने पिंक जैकेट और ब्लैक पेंट पहनी, जबकि अभिषेक बच्चन ने जींस और स्नीकर्स के साथ ब्लू हुडी केरी की। बच्चन परिवार का यह अंदाज लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
2018 में ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म फन्ने खान में नजर आई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे शामिल थे। आपको बता दें यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास साबित नहीं हुई।
ऐश्वर्या राय के आने वाले प्रोजेक्ट की बात की जाए तो वह जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाली है, जिसे तमिल तेलुगु और हिंदी में बनाया जा रहा है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, कीर्ति, त्रिशा, अमिताभ बच्चन, जयराम रवि जैसे बड़े सितारे शामिल है। इसके अलावा अगर बात की जाए अभिषेक बच्चन की तो उनकी भी फिल्म बॉस बिस्वास और दसवीं आने वाली है।