अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन केवल 17 साल की है लेकिन अपनी हरकतों से कर रही है परिवार का नाम खराब

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन केवल 17 साल की है लेकिन अपनी हरकतों से कर रही है परिवार का नाम खराब

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर छायी रहती है, इसके साथ साथ न्यासा को लोग इंटरनेट पर काफी ट्रोल भी करते है. न्यासा देवगन कभी अपने छोटे कपड़ो को लेकर तो तभी अपनी स्किन टोन को लेकर चर्चा में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर इन्ही हरकतों के कारण ही अजय देवगन अक्सर ट्रोलर्स पर भड़के हुए नज़र आते है.

एक बार जब अजय देवगन के साथ न्यासा मंदिर से बहार आते हुए दिखी तब भी उनके कपड़ो के ऊपर कुछ लोगो ने अपनी आपत्ति दिखाई. यह पहली बार नहीं हुआ की न्यासा को ट्रॉल्लिंग का निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी इनको काफी लोगो ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.

2019 में जब अमिताभ बच्चन के घर पर दिवाली पर पार्टी रखी गयी थी, उस पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े बड़े नामों को बुलाया गया था. इस पार्टी में अजय देवगन अपने पुरे परिवार के साथ शामिल हुए थे. इस पार्टी में न्यासा ने सफेद रंग का लहंगा पहना हुआ था. न्यासा का मेकअप लोगो बिलकुल पसंद नहीं आया था.

यहाँ भी पढ़िए  बजरंगी भाईजान की मुन्नी हर्षाली मल्होत्रा ने सिर पर पल्लू रखकर वीडियो किया शेयर, फैन्स बोले- अति सुंदर

उस पार्ट्री में न्यासा ने ऑय लाइनर के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी. और जिस तरह से उन्होंने अपने गालो को हाईलाइट किया हुआ था, उससे न्यासा बेशक बहुत सुंदर लग रही थी. लेकिन लोगों को इनका इतना ज्यादा मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं आया.

इसके अलावा 2019 में अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हुआ था. उसके अगले दिन ही न्यासा सैलून से बाहर निकलते हुए नज़र आयी थी. इस बात के लिए भी न्यासा को काफी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. लोगो ने कहा अभी एक दिन पहले ही उनके दादा का निधन हुआ है, और न्यासा सैलून के चक्कर लगा रही है.

यहाँ भी पढ़िए  प्रीति जिंटा शादी से पहले ही बन गई थी 34 बच्चों की माँ

न्यासा अक्सर अपने छोटे छोटे कपड़ों की वजह से भी बहुत ज्यादा लाइम लाइट का हिस्सा बनी रहती है. न्यासा एक बार जब ब्लू कलर की हूडि में नज़र आयी. तो लोगो ने न्यासा का खूब मज़ाक बनाया. एक यूजर ने तो कमेंट में ये तक लिखा था की क्या यह लड़की अपनी पैंट पहनना भूल गयी.

न्यासा आये दिन छोटे छोटे कपड़ों में नजर आती है. न्यासा खुद को तो इन कपड़ो में कम्फर्टेबल महसूस करती है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इनको इन कपड़ो में देख कर आपत्ति जताने लगते है

हालही में न्यासा को जब देखा गया, तो न्यासा थोड़ी गोरी नज़र आ रही थी. इससे पहले कि न्यासा की फोटो को अगर देखा जाये तो वो थोड़ी सावले रंग की दिखाई देती थी. लेकिन अब कुछ दिन पहले न्यासा को नए लुक में देखा गया तो वो फेयर रंग में दिखाई दे रही थी. इसके बाद से लोगो ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया की उन्होंने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है.

यहाँ भी पढ़िए  रणबीर-आलिया के घर गूंजी किलकारी, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म, जश्न में डूबे दोनों परिवार

अभी न्यासा सिर्फ 17 साल की है और वो अपने रंग को लेकर इतना कौन्सियस रहने लगी है की उन्होंने स्किन लाइटनिंग तक करवा ली है. आप हमे कमेंट करके जरूर की आपको न्यासा कैसी लगती है, और क्या आप भी इनको फिल्मो में डेब्यू करते हुए देखना चाहते हो?

न्यासा देवगन के बारे में आप क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये. यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये. अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *