कपिल शर्मा शो में भिड़े अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, गुस्से में एक्टर बोले- बस अब बकवास बंद करो…

कपिल शर्मा शो में भिड़े अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, गुस्से में एक्टर बोले- बस अब बकवास बंद करो…

कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) का शो आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है. अधिकतर सेलेब्स अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां आते ही हैं, लेकिन जब भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आते हैं कपिल समय से पहले ही सेट पर पहुंच तैयारी करने लगते हैं.

वैसे तो अक्षय अपने अनोखे अंदाज के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन कपिल के सेट पर हंसी ठहाके और फुल ऑन मस्ती का ये अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता है, लेकिन इस बार सेट पर कुछ ऐसा हो गया कि अक्षय अपने ही को-स्टार से बहस करने लगे.

यहाँ भी पढ़िए  कॉन्सर्ट में आख़िर किस वजह से हुई सिंगर केके की मौत? खुला बड़ा राज

यूं बहस करते आए नजर

जी हां, यह कपिल का यह पुराना एपिसोड है जो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है.  इस एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ही रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘हमारी फिल्में अच्छी नहीं होती कॉमेडी ?, ये ऐसे ही लोगों की वजह से कॉमेडी की बेइज्जती होती है. एक्टिंग की बात की ये देखो.

जिसके बाद जवाब देते हुए रितेश करते हैं मैंने एक ही फिल्म की है हॉलीडे, गब्बर बेबी ये कौन कर रहा है. जिसपर अक्षय कहते हैं हां कर रहा हूं एक और कर रहा हूं. वो भी कर रहा हूं, लेकिन जब इसने पूछा कि तुम्हें कौन सी अच्छी लगती है तो तुमने क्या बोला ? जिसके बाद रितेश कुछ कहने की कोशिश करते हीं इतने में अक्षय बोल देते हैं बकवास बंद कर’ बता दें कि यह फनी वीडियो है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ? ???????⚰ (@akkiansfc)

लाइमलाइट में रहता है शो

यहाँ भी पढ़िए  देसी गाना बजते ही बेकाबू हुई महिला पुलिस, लगाने लगी देसी ठुमके – वायरल वीडियो

कपिल का शो हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है, लेकिन जब से शो इस बार लौटा है. शो ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. यह शो इतना पॉपुलर है कि इसके नए और पुराने दोनों एपिसोड जमकर वायरल होते हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *