अक्षय कुमार परिवार के साथ लंदन हुए रवाना, एयरपोर्ट पर क्यूट स्कर्ट टॉप में नजर आई बेटी नितारा

अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। इस बार वह अपने पूरे परिवार को साथ लेकर जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा को भी देखा गया। इस दौरान सभी बेहद सादे कपड़ों में नजर आए।
ट्रैक सूट में दिखे अक्षय
अक्षय ने काले रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ था। इन कपड़ों पर रिप्ड डिजाइन के साथ ही गोल्डन स्टड वर्क देखा जा सकता था। उन्होंने अंदर ब्लैक टी-शर्ट भी वेअर की थी।
वाइट लेदर स्नीकर्स और शेड्स
एक्टर ने कम्फर्ट के लिए अपने फेवरिट वाइट लेदर स्नीकर्स पहने हुए थे। वहीं उन्होंने शेड्स भी लगाए थे।
ट्विंकल ने पहनी जैकेट और शर्ट
ट्विंकल खन्ना ने वाइट शर्ट पहनी थी, जिसके ऊपर वह क्रीम शेड की जैकेट डाली हुई थीं। वहीं उनके शोल्डर पर ग्रीन हैंडबैग था।
क्यूट नितारा
नितारा कुमार हमेशा की तरह ही क्यूट लुक में दिखाई दी। स्टार कपल की इस लाडली ने वाइट स्कर्ट पहनी थी और उसके साथ स्काइ ब्लू कलर का टॉप मैच किया था।
यूं राउंड ऑफ किया लुक
इस स्कर्ट-टॉप के साथ नितारा ने पापा की तरह ही वाइट स्नीकर्स पहने थे। उसके बाल खुले रखते हुए हेयरबैंड लगाया गया था। वहीं कंधों पर प्रिंटिड बैगपैक लिया हुआ था।
निटिड टी-शर्ट में आरव
आरव को निटिड टी-शर्ट में देखा गया। इसके साथ उन्होंने गले में सिल्वर चेन और पेंडेंट पहना था।