अनुष्का शर्मा ने बताया विराट कोहली का सच, बोली- मैंने उसका असली रूप अब देखा

अनुष्का शर्मा ने बताया विराट कोहली का सच, बोली- मैंने उसका असली रूप अब देखा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक है. ये दोनों हमेशा ही फैंस को कपल गोल्स देते आए है. ऐसे में अब अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के लिए फोटोग्राफर बन गयी. आपको बता दे,ये सब एक कमर्शियल के लिए हुआ है. हाथ में फोन लिए, अनुष्का इस कमर्शियल में विराट की फोटोज लेती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली की अनुष्का असली साइड दिखा रही हैं.

अभी हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला है. जी हां, एक्ट्रेस अपने क्रिकेटर पति के लिए कमर्शियल के वॉइस ओवर में कुछ दिलचस्प बातें कहतीं नज़र आती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘लोग अक्सर ऑन ग्राउंड विराट कोहली को देखते हैंलेकिन जिसे मैं देखती हूं वो एकदम अलग हैं. मैं उनका असल चेहरा जानती हूं. वो साइड जिसके बारे में सिर्फ मुझे पता है, अब हर दिन एक नई कहानी सिर्फ मेरे लिए.

यहाँ भी पढ़िए  जानिए क्यों सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदती हैं रवीना टंडन.. एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

इस कमर्शियल वीडियो में अनुष्का आगे कहती हैं, विराट पैशन और धीरज का बेहतरीन बैलेंस करना जानते हैं, वो फनी हैं, केयरिंग हैं, उनके पैशन की कई परते हैं, ठीक उनकी स्टोरी की तरह.ये विराट की स्टोरी है पोर्ट्रेट की नज़र से.आपको बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से कुछ सालों पहले तक विराट- अनुष्का काफी सीरियस रिलेशन में थे.

विराट- अनुष्का ने इटली में शादी की थी.आपको बता दें कि विराट और अनुष्का इसी साल पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने प्यारी से बच्ची को जन्म दिया है जिसका नाम वामिका रखा गया है.हालांकि, अभी तक विराट और अनुष्का ने अपनी बिटिया को मीडिया की नज़र से छुपाकर रखा है. हाल ही में अनुष्का और विराट ने इंग्लैंड में अपनी बिटिया के छह महीने का होने पर सेलिब्रेशन भी किया था.

यहाँ भी पढ़िए  अपनी खुद की औलाद के लिए तरसते है अनुपम खेर, शादी के 36 साल बाद भी नहीं है कोई औलाद

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *