कोई पिज़्ज़ा-बर्गर नही, बल्कि मिलेगी दाल-रोटी, जे’ल में आर्यन खान का ऐसा रहेगा पूरा रूटीन

कोई पिज़्ज़ा-बर्गर नही, बल्कि मिलेगी दाल-रोटी, जे’ल में आर्यन खान का ऐसा रहेगा पूरा रूटीन

मुंबई क्रू”ज ड्र”ग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किला कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।आरोपियों की लगाई गई जमानत की अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसका मतलब है कि आर्यन खान सहित सभी 8 आरोपियों को अब जे”ल मे रहना पड़ेगा। सभी आरोपियों को एनसीबी के दफ्तर से निकालकर जे”ल ले जाया गया।

युवकों को आर्थर रोड जेल और युवतियों को भायखला जे”ल भेजा गया है। जे”ल में रहने के दौरान आरोपियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी। कोर्ट के आदेशानुसार सभी आरोपियों को वही खाना खाना होगा जो बाकी कै”दियों को मिलता है। चलिए जानते हैं जेल में रहने के दौरान आर्यन खान का पूरा रूटीन कैसा रहेगा।

यहाँ भी पढ़िए  अर्पिता को सलमान खान के परिवार ने क्यों लिया था गोद, जानकर होगी हैरानी

आर्थर रोड जे”ल में क्वारंटीन में रहेंगे आर्यन खान:-आर्यन और अरबाज दोनों नई जे”ल की पहली मंजिल पर बैरक नंबर 1 में रहेंगे। इससे पहले जे”ल की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए आरोपियों को 3 से 5 दिन के लिए क्वारंटीन सेल में रखा जाएगा। अभी के लिए किसी को भी यूनिफॉर्म नहीं दी गई है।नहीं मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट:-आर्यन खान को जे”ल में कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया  जाएगा। उन्हें घर का खाना खाने के लिए पहले कोर्ट से परमिशन लेनी होगी। हालांकि कोर्ट के सख्त निर्देश हैं कि किसी को बाहर से खाना नहीं दिया जाएगा।

सुबह 6 बजे उठना होगा:-बाकी कै”दियों की तरह ही आर्यन को सुबह 6 बजे उठना होगा। 7 बजे उन्हें नाश्ता मिलेगा, जिसमें शीरा और पोहा ही दिया जाता है। दोपहर और रात को खाने में रोटी, सब्जी और दाल चावल मिलेगा।कैंटीन से ले सकेंगे खाना:-अगर आर्यन खान को जे”ल का बना खान नहीं खाना तो वह कैंटीन से खाना ले सकते हैं। इसके लिए वह मनी ऑर्डर के जरिए परिवार से पैसे सकते हैं।

यहाँ भी पढ़िए  शादी से पहले Farah Khan की पार्टी में किसके नाम का सिंदूर लगाकर पहुंचीं Aishwarya Rai? खुला राज

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *