Breaking: हुआ आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट का खुलासा, सामने आई ऐसी-ऐसी बातें

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी 20 अक्टूबर तक जे’ल में ही बिताना पड़ेगा। क्रू’ज ड्र’ग्स पार्टी केस में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। को’र्ट में नार’कोटि’क्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान की जमानत का जोरदार विरोध किया और अपनी तरफ से मजबूत दलीलें पेश कीं। जांच एजेंसी ने आर्यन पर ड्र’ग्स चै’ट, इंटरनेशनल ड्र’ग पे’ड’लर के साथ कनेक्शन और ड्रग ट्रै’फि’किंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। एनसीबी ने आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट का हवाला दिया जिससे उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
व्हाट्सएप चैट से फं’से आर्यन:-आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट के आधार पर तीन प्वॉइंट्स निकलते हैं।वो ये हैं-
1: LiveLaw की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज मर्चेंट के पास जो 6 ग्राम हानिकारक पदार्थ मिला है वह अरबाज के साथ आर्यन के लिए भी था। एनसीबी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अरबाज और आर्यन के बीच व्हाट्सएप चैट को कोर्ट में नोट करने के लिए कहा- ‘उन्होंने कहा था वे धमाल करने जा रहे हैं।‘
2: एनसीबी ने इससे पहले को’र्ट में कहा था कि आर्यन खान कुछ विदेशी नागरिकों के साथ संपर्क में था। मामले में दो विदेशी नागरिकों को गि’रफ्तार किया गया है।
3. आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में ‘bulk quantity’ (ज्यादा मात्रा में) का उल्लेख था। एनसीबी ने दलील दी कि यह निजी अपयोग के लिए नहीं था और उन्होंने आर्यन पर ड्र’ग्स की त”स्क”री का आरोप लगाया।
आर्यन के वकील ने क्या कहा:-आर्यन खान की ओर से कोर्ट में अमित देसाई और सतीश मानशिंदे ने पक्ष रखा। अमित देसाई ने कहा कि व्हाट्सएप चैट इस मामले में सबसे ज्यादा मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी अपनी बातचीत के लिए एक अलग तरह की इंग्लिश का इस्तेमाल करती है जो सामान्य इंग्लिश से बहुत अलग है।
चैट में कहीं ड्र”ग्स का जिक्र नहीं:-देसाई कहते हैं, ‘आज की पीढ़ी की बातचीत इंग्लिश में होती है जो कि क्वीन इंग्लिश नहीं है… पुरानी पीढ़ी इसे कई बार टॉर्चर कहती है… उनके बातचीत का तरीका बिल्कुल अलग है।‘उन्होंने यह भी तर्क रखा कि आर्यन ने कुछ समय विदेश में बिताया, अगर बातचीत उस वक्त का है तो याद रखना चाहिए कि दूसरे देशों में कई चीजें वैध हैं। देसाई ने कहा, ‘चैट पर बातचीत को कई बार गलत समझा जा सकता है। व्हाट्सएप चैट को निजी बातचीत माना जाता है। रे”व पार्टी के बारे में मोबाइल पर कोई संदेश या बातचीत नहीं है।‘‘हमें यह देखने की जरूरत है… यह युवाओं का मजाक है… दोस्ती… गॉसिप, जोक… क्या कोई यह बता रहा है कि मुझे यह मिल गया है, मैंने यह किया है… क्या वो इस बारे में जोक या मजाक कर रहे थे?’
जमानत के लिए लगातार कोशिश:-बहरहाल, आर्यन खान की जमानत पर अब 20 अक्टूबर को फैसला आएगा। वह इस वक्त आर्थर रोड जे”ल में बंद हैं। आर्यन को मुंबई के एक क्रू”ज से 2 अक्टूबर की देर रात एनसीबी ने पकड़ा था।