मनीष मल्होत्रा के घर हुई धमाकेदार पार्टी, मलाइका अरोड़ा पड़ गईं सब पर भारी

मनीष मल्होत्रा के घर हुई धमाकेदार पार्टी, मलाइका अरोड़ा पड़ गईं सब पर भारी

​मनीष मल्होत्रा के घर सजी महफिल 

मनीष मल्होत्रा के घर एक बार फिर सितारों की महफिल सजी है। बॉलिवुड की तमाम ऐक्ट्रेसेस इंडस्ट्री के सबसे चहेते फैशन डिजाइनर के घर जमा हुए हैं। (All Pics: Yogen Shah)

मलाइका अरोड़ा, करिश्मा और अमृता

मनीषा मल्होत्रा के घर हो रही इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, करिश्मा और अमृता अरोड़ा जैसी कई ऐक्ट्रेस पहुंचीं।

​मलाइका का अंदाज पड़ा भारी

मलाइका अरोड़ा का अंदाज यहां भी सब पर भारी पड़ गया।

अपने खूबसूरत अंदाज में दिखीं ऐक्ट्रेसेस

सारी हसीनाएं यहां अपने खूबसूरत अंदाज में पहुंच रही थीं।

पार्टी में महीप कपूर और सीमा खान

गुरुवार रात की हुई इस स्पेशल पार्टी में महीप कपूर और सीमा खान ने भी खूब रौनक बढ़ाई।

करीना कपूर नजर नहीं आईं

इस पार्टी में करीना कपूर नजर नहीं आईं। करीना अपने बर्थड के लिए मालदीव गई थीं, जहां से वह आज शाम ही लौटी हैं।

सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2

MTV Supermodel of the Year Season 2 को लेकर भी मलाइका इन दिनों चर्चा में हैं।

मिलिंद ने पूछा था सवाल

मिलिंद सोमन से शो में पहुंचीं मलाइका से जब पूछा गया कि वो कौन सी तीन चीजें हैं जिसे देखकर वो किसी पुरुष की तरफ आकर्षित होती हैं तो मलाइका ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया।

‘मुझे असल में रफ लड़के पसंद हैं

उन्होंने कहा, ‘मुझे असल में रफ लड़के पसंद हैं। मुझे चिकना पसंद नहीं है। जो भयानक तरीके से फ्लर्ट करता हो। जो अच्छा किस कर सके।’

मनीष के साथ अनन्या

मनीष मल्होत्रा के घर पर हुई पार्टी में अनन्या पांडे ने भी शिरकत की। इस दौरान लोगों की नजर अनन्या पांडे पर टिक गईं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *