डांस क्वीन नोरा फतेही को कोरियोग्राफर गलत तरीके से छुते हुए आए नजर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां कोई भी एक्ट्रेस थोड़े ही समय में प्रॉब्लम हो जाती है तो कभी-कभी ऐसी घटनाओं से उन्हें गुजरना पड़ता है जिसमें उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अभिनेत्री नोरा फतेही अपने डांस के लिए जानी जाती हैं. नोरा के डांस के लाखों लोग दीवाने हैं. कभी-कभी अभिनेत्रियों को भी कुछ ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होती.
नोरा को गलत जगह किया टच
Legends do it on camera.
Waah @terencehere 🔥 pic.twitter.com/dmv7WbkBaM— Naweed (@Spoof_Junkey) September 27, 2020
नोरा फतेही ने बताया कि एक बार रियलिटी शो में गई थी जहां पर उन्हें एक शख्स ने बहुत ही गलत जगह टच किया. यही नहीं गलत जगह टच करते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया और लोगों ने तरह तरह की बातें बनाई.
डांसिंग शो इंडिया बेस्ट डांसर में घटी थी घटना
नोरा फतेही ने खुद लोगों को बताया कि उनके साथ यह हादसा इंडियाज बेस्ट डांसर शो के दौरान हुआ था. नोरा फतेही का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गीता कपूर, नोरा फतेही और टेरेंस लुइस स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि गीता कपूर, नोरा फतेही और टेरेंस लुइस इस तरह एक साथ खड़े हुए हैं और सामने लोगों को झुककर प्रणाम कर रहे हैं. ऐसे में टेरेंस लुईस का हाथ नोरा फतेही के बैक साइड में लग जाता है नोरा के साथ हुए इस हादसा का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो गया.