डाइरेक्टर के बार-बार सीन क’ट बोलने के बावजूद भी एक दूसरे को लगातार किस करते रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

डाइरेक्टर के बार-बार सीन क’ट बोलने के बावजूद भी एक दूसरे को लगातार किस करते रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की गिनती टॉप एक्ट्रेस में होती है। आज वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं। दीपिका अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। लेकिन फिल्मों के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है। दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। ऑफस्क्रीन हो या ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी सुपरहिट है. सभी जानते हैं कि वे एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। लेकिन एक फिल्म के दौरान दोनों इस कदर डूबे कि डायरेक्टर के कट जाने के बाद भी किस करते रहे.

कट कहने के बाद भी किस करते रहे, दरअसल ये है फिल्म ‘गोलियों की रासलीला.. रामलीला’ की कहानी. इस फिल्म में रणवीर और दीपिका लीड रोल में थे। यह पहला मौका था जब दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। इसी फिल्म से दोनों की लव की शुरुआत हुई थी। फिल्म में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। लेकिन एक सीन में दोनों कट बोलकर भी किस करते रहे। जिसके बाद सभी को पता चल गया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.

क्रू मेंबर ने बताया पूरा वाक्या ‘रामलीला’ के एक क्रू मेंबर ने हफिंगटन पोस्ट बताया था कि ‘अंग लगा दे रे’ गाने की शूटिंग के वक्त दोनों डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किस करते रहे। क्रू मेंबर ने कहा, ‘गाने में दोनों का एक किसिंग सीन था। सीन पूरा होने के बाद भंसाली ने कट बोला लेकिन दोनों कट बोलने के बाद भी एक दूसरे को किस करते रहे। उस वक्त वहां पर 50 लोग मौजूद थे। सभी हैरान रह गए थे और वहां पर एक शांति सी छा गई थी। सभी को एहसास हो गया था कि दोनों प्यार में हैं। दोनों की किस काफी बहुत पैशनेट थी, तब किसी ने एक शब्द नहीं बोला था। मैं अब भी वो नज़ारा नहीं भूल सकता’।

वे सेट पर एक साथ खाना खाते थे, जिसके बाद क्रू मेंबर ने बताया कि दोनों सेट पर कैसे रहते थे। उन्होंने बताया, ‘दोनों एक दूसरे को बेबी कहकर बुलाते थे. एक साथ खाना खाते थे। जब दोनों शूटिंग नहीं कर रहे होते तो वैनिटी वैन लेकर गायब हो जाते थे। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया। जिसके बाद 14 नवंबर 2018 को शादी करने का फैसला किया गया। शादी के बाद से ही दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *