अपने नए लुक को लेकर ट्रोल हुईं दिशा पाटनी, लोगों ने कहा-‘चलती फिरती प्लास्टिक सर्जरी की दुकान’

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा आए दिन अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उनकी तस्वीरों में कुछ न कुछ ऐसा होता ही है जिसे देखकर फैंस कुछ कमेंट्स करते हैं. हाल ही एक इवेंट के दौरान दिशा अपने लुक को लेकर ट्रोल हो गईं. और तो और लोगों ने उन्हें चलती फिरती प्लास्टिक सर्जरी की दुकान तक बता डाला।
लुक को लेकर हुईं ट्रोल-
अभिनेत्रो दिशा पाटनी हाल ही में अपनी फिल्म एक विलन रिटर्न्स के ट्रेलर लांच में शामिल होने के लिए आई थीं. इस दौरान दिशा ने ब्लैक कलर के स्कर्ट और टॉप के साथ नजर आईं. दिशा इस मौके पर काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन अचानक लोगों ने उनके लुक को नोटिस किया। इस दौरान लोगों को दिशा की नाक कुछ बदला हुआ पाया। फिर क्या था दिशा की नाक खींचने में लगे गए लोग उनको जमकर ट्रोल कर दिया।
बताया प्लास्टिक सर्जरी की दुकान-
दिशा की नाक देखने के बाद लोगों ने उनको प्लास्टिक सर्जरी की दुकान बताना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
एक यूजर ने कहा की हम तो उर्फी को कह रहे थे लेकिन दिशा ने कहा ही हम भी लाइन में हैं. वही एक व्यक्ति ने लिखा की -‘आप पहले कितनी सुंदर लगती थीं, अब क्या हो गया?. इसके बाद कई सारे लोगों ने एक के बाद ऐसे कमेंट्स किए जिससे फिल्म के ट्रेलर से ज्यादा लोग दिशा की प्लास्टिक सर्जरी पर चर्चा करने लगे.
एक विलन रिटर्न्स को लेकर उत्साहित-
आपको बता दें की दिशा की आगामी फिल्म एक विलन रिटर्न्स है. इस फिल्म को लेकर डिश बहुत अधिक उत्साहित हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतरिया हैं. इस फिल्म का ट्रेलर तो शानदार लग रहा है और दिशा का लुक भी काफी हॉट लग रहा है. अब देखना ये है की आखिर फिल्म कितना कमाल करती है और इस फिल्म में दिशा का रोल कैसा होता है.
केवल 2 हिट फ़िल्में-
दिशा का फ़िल्मी करियर वैसा कुछ ख़ास नहीं चल रहा है. बीते 8 सालों में दिशा ने कुल 9 फ़िल्में की हैं जिसमें महज 2 फ़िल्में ही हिट हुई हैं. साल 2015 में दिशा ने तुलगु फिल्म लोफर से डब्यू किया था. इसके बाद बॉलीवुड का रुख कर लिया। बॉलीवुड में एमएस धोनी, बागी-2, भारत और राधे जैसी बड़ी फिल्मों में दिशा नजर आई लेकिन उनका फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास न नहीं चला. अब जल्द ही वो एक विलन रिटर्न्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आने वाली हैं.