संबंध बनाते वक्त कॉन्डम यूज़ नहीं करने पर ड्यूरेक्स ने लिए आलिया रणबीर के तगड़े मजे, ऐसे दी प्रेग्नेंसी की बधाई

फिल्म जगत के कपूर खानदान और भट्ट खानदान में इन दिनों जबरदस्त खुशियां छाईं हुई हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस और परिवार को ये जानकारी दी है कि वो बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं जिसमें एक तस्वीर में अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और रणबीर उनके पास बैठे हैं।
अल्ट्रासाउंड मशीन पर उनका बेबी है लेकिन आलिया ने इसे हार्ट इमोजी से छिपा दिया है। अब रणबीर और आलिया के जल्द ही माता पिता बनने की खबर ने फैंस और सेलेब्स के बीच खुशियां ला दी। इंडस्ट्री के सभी दिग्गज सितारे इस कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी सिलसिले में कंडोम ब्रैंड ड्यूरेक्स ने भी बेहद ही मजेदार और खास अंदाज में आलिया और रणबीर को बधाई दी है। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
ड्यूरेक्स ने खास अंदाज में दी बधाई
The JOMO is REAL! Congratulations Alia & Ranbir. 😍🤩
Click the link to buy: https://t.co/wndXfd2tub#RanbirAlia #Ralia #AliaBhatt pic.twitter.com/TvQGmoMrUn— Durex India (@DurexIndia) June 27, 2022
ड्यूरेक्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फनी पोस्ट कर लिखा- महफिल में तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे। ड्यूरेक्स ने रणबीर की फिल्म ए दिल है मुश्किल के मशहूर गाने चन्ना की लाइन में मिलाकर उन्हें बधाई दी। अब सोशल मीडिया यूजर्स को बधाई देने का ये तरीका काफी पसंद आया। एक यूजर ने लिखा- ग्रेट ब्रांडिंग। एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा ही शानदार ब्रांडिंग करते हैं। यूजर्स ड्यूरेक्स के बधाई देने के तरीके पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब ड्यूरेक्स ने मस्ती भरे अंदाज में रणबीर और आलिया को बधाई दी हो। इससे पहले इस कंपनी ने आलिया और रणबीर की शादी की बधाई देते हुए लिखा था- महफिल में तेरी हम ना रहें जो फन तो नहीं हैं। उस वक्त भी लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया था। लोगों ने जमकर इस पोस्ट पर कमेंट और लाइक किया था।
फैंस और सेलेब्स रालिया पर लुटा रहे प्यार
View this post on Instagram
बता दें कि आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच सादगी से शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। अभी लोग उनकी शादी की खुशियां मना रहे थे कि आलिया ने फौरन दूसरी गुड न्यूज भी दे दी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि जब आलिया ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर किया तो कई लोगों को यकीन नहीं हुआ। बहुत से यूजर्स को लगा कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़े प्रमोशन का हिस्सा है। हालांकि कुछ ही समय में लोगों को समझ आ गया कि रणबीर और आलिया सचमुच में मम्मी पापा बनने वाले हैं। उनके पोस्ट पर उनके परिवार और दोस्तों के ढेर सारे कमेंट आए हैं।
आलिया की ननद और रणबीर की बहन रिद्धिमा ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरे बेबीज को बेबी होने वाला है। आलिया की मां सोनी राजदान ने भी नानी बनने की खुशी में कमेंट में खूब प्यार जताया। करण जौहर ने लिखा कि उनका दिल खुशी से भरा जा रहा है। वहीं अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ और अन्य सितारों ने भी रणबीर और आलिया को ढेरों शुभकामनाएं दीं।