नेहा कक्कड़ ने शेयर की ये कैसी तस्वीरें, फैन्स बोले- लगता है आप रणवीर सिंह से मिलकर आई हैं

नेहा कक्कड़ ने शेयर की ये कैसी तस्वीरें, फैन्स बोले- लगता है आप रणवीर सिंह से मिलकर आई हैं

नेहा कक्कड़ ने शेयर की ये कैसी-कैसी तस्वीरें
नेहा कक्कड़ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर लोगों को विदेशी पॉप स्टार कार्डी बी के साथ-साथ रणवीर सिंह की भी याद आ रही है। (Pic courtesy: nehakakkar instagram)

‘कांटा लगा’ हाल ही में हुआ रिलीज
नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ के साथ पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘कांटा लगा’ हाल ही में रिलीज हुआ है।

याद आईं अमेरिकन पॉप सिंगर
कई फैन्स को नेहा कक्कड़ की ये तस्वीरें अमेरिकन रैपर कार्डी बी की याद दिला रही हैं। कार्डी बी अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपने सुपर ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं।

यहाँ भी पढ़िए  गांव में हो रही नौटंकी में लड़की ने थाली के ऊपर चढ़कर किया डांस…..देखें वीडियो…..

‘लगता है आप भी रणवीर सिंह से मिलकर आई हो ‘
कुछ लोगों को नेहा का यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया। लोगों ने टांग खिंचाई करते हुए कहा है- लगता है आप भी रणवीर सिंह से मिलकर आई हो मैम। (Pic courtesy: ranveersingh instagram)

इंटरनेट पर गाने की धूम
नेहा कक्कड़ का गाना ‘कांटा लगा’ (Kanta Laga Song) रिलीज होने के बाद इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। हालांकि, काफी फैन्स को नेहा का इस बार का गाना कुछ खास पसंद नहीं आया है और उन्होंने कॉमेंट कर अपने दिल का हाल भी सुनाया है।

देसी सिंगर का यह विदेशी अंदाज
‘कांटा’ लगा गाने में नेहा कुछ इसी अंदाज में नजर आई हैं। अपनी देसी सिंगर का यह विदेशी अंदाज कई फैन्स को हजम नहीं हो रहा।

यहाँ भी पढ़िए  सुनीता बेबी ने किया दुबारा से कमर तोड़ डांस, लोगों की इकट्ठा हुई भीड़

नेहा कक्कड़ के साथ यो यो हनी सिंह
मोहित गुलाटी द्वारा निर्देशित इस वीडियो का म्यूज़िक और बोल टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह नज़र आए।

सिंगिंग की दुनिया में दोनों माहिर
हालांकि, नेहा और कार्डी में समानता की बात करें तो सिंगिंग की दुनिया में दोनों माहिर हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *