हिमेश रेशमिया की पुरानी फोटो वायरल, फैंस बोले- इनकी तो उम्र कम हो रही

हिमेश की इस फोटो में आज के मुकाबले उनका वजन बढ़ा हुआ है. हिमेश को एक बार को पहचानने में कोई भी गच्चा खा जाए. हिमेश की ये फोटो देख ये बात साफ समझ आती है कि बीते सालों में सिंगर की पर्सनैलिटी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. अब हिमेश पहले से ज्यादा फिट और हैंडसम नजर आते हैं.
सिंगर हिमेश रेशमिया का नया गाना सुरुर 2021 चार्टबीट पर छाया हुआ है. गाने को अब तक 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस बीच इंटरनेट पर हिमेश रेशमिया की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है. हिमेश इस तस्वीर में अलका याग्निक संग नजर आ रहे हैं. हिमेश की इस पुरानी फोटो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.
हिमेश रेशमिया की पुरानी फोटो वायरल
फोटो में हिमेश ने चैक्ड शर्ट और ट्राउजर पहना है. वहीं अलका याग्निक ने सलवार कमीज पहनी है. हिमेश की इस फोटो में आज के मुकाबले उनका वजन बढ़ा हुआ है. हिमेश को एक बार को पहचानने में कोई भी गच्चा खा जाए. हिमेश की ये फोटो देख ये बात साफ समझ आती है कि बीते सालों में सिंगर की पर्सनैलिटी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. अब हिमेश पहले से ज्यादा फिट और हैंडसम नजर आते हैं.
View this post on Instagram
एक यूजर ने हिमेश की फोटो पर कमेंट कर लिखा- टाइम के साथ इनकी उम्र कम हो रही है. वे जवां होते जा रहे हैं. कई लोगों ने हिमेश के गानों की तारीफ की है. कुछ लोग ये भी कहते दिखे कि पहली बार में उन्हें लगा ही नहीं कि ये हिमेश हैं. कुछ यूजर्स ने हिमेश रेशमिया के गाने सुरुर 2021 की तारीफ भी की है. वैसे कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने हिमेश के नए ट्रैक की बुराई की है. उन्होंने इस गाने को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है.
हिमेश इन दिनों इंडियन आइडल 12 को जज करते दिख रहे हैं. इससे पहले वो सारेगामापा चैलेंज, द वॉइस इंडिया और सुपरस्टार सिंगर को जज कर चुके हैं. हिमेश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनमें कर्ज, रेडियो, द एक्सपोज शामिल हैं. हिमेश के गाने एवरग्रीन हिट हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं.