पॉपुलर होने से पहले कैसे दिखते थे हमारे ये 15 फ़ेवरेट सिंगर्स, इन पुरानी तस्वीरों में देख लो

बॉलीवुड सिंगर्स (Bollywood Singers) की ये पुरानी तस्वीरें (Old Pics) सुबूत हैं कि वक़्त इंसान को पूरी तरह बदलकर रख देता है.
बॉलीवुड सिंगर्स अपनी आवाज़ से किसी भी एक्टर को स्टार से सुपरस्टार बना सकते हैं. यही वजह है कि आज भी फ़िल्मों में ढेर सारे गाने होते हैं. फिर चाहें वो बप्पी लहरी हों या अरिजीत सिंह या फिर सबके फ़ेवरेट बादशाह. हर फ़िल्म में इनकी आवाज़ एक अलग ही जादू बिखेरती है.
मगर आज हम इन गायकों की आवाज़ सुनाने की बजाय, चेहरे दिखाने जा रहे हैं. वो चेहरे नहीं, जिन्हें आप आज देखते हैं, बल्कि वो पुराने लुक्स जो इनके पॉपुलर होने से पहले थे.
तो, चलिए फिर देखते हैं कि हमारे इन सुपर सिंगर्स का चेहरा वक़्त के साथ कितना बदल चुका है.
1. बप्पी लहरी
2. ए. आर. रहमान
3. आशा भोसले
4. बादशाह
5. जगजीत सिंह
6. शंकर महादेवन
7. अलका याग्निक
8. अनु मलिक
9. अरिजीत सिंह
10. अभिजीत भट्टाचार्य
11. हनी सिंह
12. श्रेया घोषाल
13. सोनू निगम
14. उदित नारायण
15. लता मंगेशकर
सबसे ज़्यादा शॉक किस सिंंगर की तस्वीर को देखकर लगा? कमंट्स मेें बताओ.