भरी महफ़िल में राजकुमार ने सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी थी, कहा था “अपने बाप से पूछना –

भरी महफ़िल में राजकुमार ने सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी थी, कहा था “अपने बाप से पूछना –

बॉलीवुड के मशहूर सलमान खान 50 के पार होने पर आज भी बॉलीवुड पर बादशाहत कायम किये हुए हैं । लेकिन वह हमेशा किसी न किसी विवाद में घिरे रहते है । उन्होंने मैंने प्यार किया मूवी से फिल्मों में डेब्यू किया था । लेकिन वह इस से पहले भी एक फ़िल्म में साइड रोल अदा कर चुके थे जिसका नाम बीवी हो तो ऐसी था । लेकिन बॉलीवुड में उनकी पहचान मैंने प्यार किया फ़िल्म से हुई ।

उनके अंदर कहा जाता है इस फ़िल्म को करने के बाद एटीट्यूड आ गया था । इस फ़िल्म के चलने के बाद उन्होंने एक सेलेब्रेशन पार्टी रखी थी । इसमें बहुत बड़े बड़े अभिनेता आये हुए थे जिसमें बड़जात्या सबका परिचय सलमान खान से करवा रहे थे । उस फिल्म के फेमस होने के बाद सलमान को नशे की आदत लग चुकी थी । उनका घमंड भी सातवें आसमान पर था ।

यहाँ भी पढ़िए  आमिर खान की बेटी इरा खान ने खोला अपने बेडरूम का सारा राज़, बॉयफ्रेंड ऐसे देता है पूरा मज़ा

बड़जात्या सबसे सलमान खान को मिलवा रहे थे । इसी बीच बारी आती है बॉलीवुड के राजा राजकुमार की जो बॉलीवुड के राजा थे । जब उनके सामने बड़जात्या पहुँचे तो सलमान ने राजकुमार को पहचानने से इनकार कर दिया तब राजकुमार ने ऐसा जवाब दिया कि सलमान की सारी अकड़ पानी की तरह बह गई ।

उन्होंने सलमान से कहा “बरखुरदार! ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना की मैं कौन हूँ ?” इतना सुनते ही सलमान खान का सारा नशा उतर गया । वही राजकुमार के बारे में कहा जाता है कि उनके असल ज़िन्दगी में दोस्त से जायदा दुश्मन थे । वह गले के कैंसर से पीड़ित थे । साल 1996 में उनकी मृत्यु हो गयी और बॉलीवुड का एक नायाब हीरा खो गया ।

यहाँ भी पढ़िए  न्यूड लुक में Malaika Arora निकली घर से, बूढ़े चाचा का रिएक्शन है देखने लायक

बस उसी दिन से सलमान खान बड़े अदब के साथ राजकुमार से मिलते थे । क्योंकि शायद वह जान गए थे कि राजकुमार अपने नाम की तरह असल जिंदगी के राजकुमार हैं । और उस वक्त में राजकुमार का सिक्का बॉलीवुड पर चलता था ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *