1951 की इन 19 फ़ोटो में देखिए उस दौर में कैसे होता था बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का ऑडिशन

1951 की इन 19 फ़ोटो में देखिए उस दौर में कैसे होता था बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का ऑडिशन

सिनेमा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिये के लिये उत्साहित रहते हैं. फ़िल्म कैसी बनती है, कैसे रिलीज़ होती है, कैसे एक्टर्स का ऑडिशन लिया जाता है. वैगरह, वगैरह. इसलिये हम भी फ़िल्मी फ़ैंस के लिये हर कुछ नया लेकर हाज़िर होते हैं. इस बार हम फ़िल्मी ऑडिशन लेकर आये हैं. आज के ऑडिशन नहीं, हम 1951 के दशक की बात कर रहे हैं.

आज हम फ़िल्मी फ़ैंस को दिखायेंगे कि उस दौर में बॉलीवुड ऑडिशन कैसे लिये जाते थे. 1951 के ऑडिशन की ये तस्वीरें James Burke ने क्लिक की थी, जो कि Life magazine में पब्लिश में हुई थीं. तस्वीरों में सिनेमा जगत के महान डायरेक्टर अब्दुल राशिद करदार को युवा लड़कियों का स्क्रीन टेस्ट लेते हुए देख सकते हैं.

1. ऑडिशन देने आई लड़की को निहारता डायरेक्टर

2. ऑडीशन देने आई अभिनेत्री को साड़ी में निहारता डायरेक्टर

3. साड़ी में चला कर देखता निर्देशक

4.स्टाइल खड़ी लडक़ी को देखता निर्देशक

5. साड़ी में अपने सामने खड़े लड़की को देखता निर्देशक

6. ऑडिशन देने आई युवती से कपड़े पहन ने को कहता निर्देशक

7. साड़ी पहनने के तरीके को निर्देशित करता निर्देशक

8. ऑडिशन देने आई युवती से वार्तालाप करता निर्देशक

9. युवतियों को निहारता युवक

10. साड़ी पहनने को कहता निर्देशक

11. पोज़ में युवती को निहारता निर्देशक

12. शार्ट कपड़ो में निर्देशक युवती को निहारता हुआ

13. कपड़े पहनने के तरीके को बता ता हुआ निर्देशक

14. कपड़े पहनने को कहता हुआ निर्देशक

15. युवतियों से बातचीत करता निर्देशक

16. बगैर साड़ी के देखता हुआ निर्देशक

17. साड़ी में पीछे से देखता हुआ डायरेक्टर

18. पोज़ देने को कहता डायरेक्टर

19. सफेद साड़ी में ऑडीशन देने आई युवती

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *