जूही चावला ने वाडा फार्महाउस में बनाया अपना नया ऑफिस, फिल्मों से दूर अब कर रही हैं खेती

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जूही फिल्मों से जरूर दूर हैं। लेकिन उन्होंने एक सफल बिजनेस वुमन के साथ खेती शुरू की है।
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जूही ने ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने फार्महाउस में बिताया। और जैविक सब्जियों की खेती की। जूही ने अपने फार्म में आलू, टमाटर, मेथी, कोठामीर जैसी सब्जियों की जैविक किस्में उगाई हैं।
इसके अलावा उनके फार्म हाउस में फलों के बगीचे भी हैं।लॉकडाउन के दौरान जूही ने भूमिहीन किसानों के लिए अपने फार्म हाउस के दरवाजे खोल दिए। जूही ने भरोसा दिलाया कि कोरोना संकट और आर्थिक संकट की दोहरी मार झेल रहे भूमिहीन किसान अपनी जमीन पर खेती कर आजीविका कमा सकते हैं.
जूही का फार्महाउस खूबसूरत और बाहर हरियाली से भरा हुआ है। जूही ने अपने फार्म में कई तरह के ऑर्गेनिक चावल की खेती की जूही चावला पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक हैं। पर्यावरण को स्वस्थ रखने में इसका बहुत योगदान है। जूही चावला बेशक इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं. जूही चावला अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खेती की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जूही कभी मेथी दाना जमीन में रोपती नजर आती हैं तो कभी टमाटर की खेती करते हुए। जूही के देसी अंदाज को उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.