काम्या पंजाबी ने बिकिनी पहन लगाया ग्लैमर का तड़का, PHOTOS में दिखा बोल्ड अंदाज

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी की झलक देती रहती हैं. अब उन्होंने पूल में नहाते हुए अपनी फोटोज (Kamya Punjabi Photos) शेयर की हैं, जो फैंस को दीवाना बना रही हैं.
काम्या ने गहरे हरे रंग की बिकिनी के साथ काला चश्मा पहना हुआ है. वे काफी हसीन लग रही हैं. फैंस के लिए उनकी फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) एक्टिंग के अलावा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्हें भी ज्यादातर एक्ट्रेस की तरह सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद है. अब उन्होंने पूल में नहाते हुए अपनी कुछ फोटोज (Kamya Punjabi Photos) शेयर की हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
काम्या ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी पहने अपनी फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस की बोल्ड अदाओं ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. उन्होंने करीब 5 घंटे पहले अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिस पर 21 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
काम्या पंजाबी का बेबाक अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है. वे पहले भी लोगों को अपनी बोल्ड और खूबसूरत अदाओं से दीवाना बनाती रही हैं. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
काम्या सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी की झलक देती रही हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने शोज और गरम मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करती हैं. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
काम्या को इंस्टाग्राम पर अपने पति शलभ डांग के साथ फोटोज शेयर करना पसंद है, जिनसे उन्होंने पिछले साल ही शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काम्या की पहली शादी बंटी नेगी नाम के बिजनेसमैन से हुई थी, जिनके साथ उनका रिश्ता दस साल तक चला था. वे 2013 में अलग हो गए थे. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी है. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
काम्या को शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में प्रीतो के रोल में काफी पसंद किया गया है. उन्हें इंस्टा पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)
काम्या फैंस के साथ इंटरेक्शन का कोई-न-कोई मौका तलाश ही लेती हैं. वे 42 साल की हैं और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं. (फोटो साभार: Instagram/panjabikamya)