करवा चौथ पर कॉमेडी किंग बने रोमांस किंग, कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

बीते रविवार, 24 अक्टूबर को देशभर में सभी विवाहित महिलाओं ने करवा चौथ (karva chauth) का त्यौहार मनाया। अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मशहूर हस्तियों ने भी व्रत रखा। इस त्यौहार की झलक सोशल मीडिया पर बखूबी देखी जा सकती है। कपल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर त्यौहार की झलकियां शेयर की हैं। इस कड़ी में कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर चर्चा में रहने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में कपिल अपनी पत्नी गिनी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) पर कपिल शर्मा का अपनी पत्नी के लिए रोमांस साफ नजर आ रहा है। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा का ये रोमांटिक अंदाज लोगों को बहुत ही कम देखने को देखने को मिलता है। उन्होंने इन तस्वीरों से आखिर बता ही दिया कि वो कॉमेडी किंग के साथ-साथ रोमांस के भी किंग हैं।
View this post on Instagram
कपिल ने पत्नी के साथ करवा चौथ सेलीब्रेशन की खास तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी गिनी को किस भी कर रहे हैं। करवा चौथ की इन तस्वीरों में गिनी ने लाल सूट पहन रखा है और कपिल ब्लैक टीशर्ट के साथ वाइट सूट में नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपिल और गिनी की शादी 2018 में हुई थी और अब इन कपल्स के दो बच्चे भी हैं।
इन तस्वीरों को फैंस खूब सारा प्यार दे रहे हैं। फैंस के साथ इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। खबर लिखे जाने तक कपिल की इन तस्वीरों पर 808,884 लाइक्स आ चुके थे और लगातार ये संख्या बढ़ भी रही है।