करीना कपूर ने पहनी 51 हजार के टी-शर्ट , सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कॉमेंट

करीना कपूर ने पहनी 51 हजार के टी-शर्ट , सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कॉमेंट

करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो कुछ भी पहनती हैं, उन पर सबकुछ जचंता हैं. वो हमेशा अपने लुक का खास ध्यान रखती हैं.  लेकिन कई बार सोशल मीडिया के निशाने पर भी आ जाती हैं. चाहे वो अपने बच्चों के नाम को लेकर हो या फिर उनके आउटफिट्स को लेकर. करीना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल करीना कपूर ने हाल ही अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग को रिज्वाइन किया है. इस दौरान वो एक ऐसी टी-शर्ट पहनकर सेट पर पहुंची कि उसकी कीमत को लेकर ही ट्रोल हो गईं

यहाँ भी पढ़िए  रेखा सहित 70 के दशक में नजर आने वाली यह 5 अभिनेत्री करती थी बॉलीवुड इंडस्ट्री पे राज , पूरा बॉलीवुड था इनका दीवाना

दरअसल अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना कुछ दिन पहले ही आमिर खान की फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ स्पॉट किया. ये टी-शर्ट काफी एक्सपेंसिव ब्रांड गुच्ची की थी जिस पर ग्राफिक्स डिजाइन था. ये टी-शर्ट देखने में बेहद सिंपल लग रही थी. करीना ने इस टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की टाइट पेंट के साथ मैचिंग बूट्स पहने थे. इस आउटफिट के साथ उन्होंने ओरेंज कलर के ग्लासेस पहना थे. जाहिर सी बात है कि वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

करीना की टीशर्ट भले ही काफी सिंपल लग रही थी लेकिन इसकी कीमत उतनी सिंपल नहीं थी. करीना की इस टी-शर्ट की कीमत 51,548 रुपए हैं. जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स के कान खड़े हो गए. एक फैन ने कहा कि ऐसी टी-शर्ट सरोजिनी नगर में 350 रुपए में मिल जाएंगी तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इतने में तो 500 शर्ट आ जाएंगी.

यहाँ भी पढ़िए  नोरा फतेही ने पहन ली इतनी टाइट ड्रेस की दिखने लगा बदन का एक-एक अंग, OOPS मोमेंट का हुई शिकार हुई आइटम गर्ल

बहरहाल करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपॉजिक अभिनेता आमिर खान दिखाई देंगे.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *