‘मैं पूरे होशोहवास में थी और पेमेंट भी मिली , मेरे प्रोड्यूसर पर रेप का केस ना किया जाए ‘

‘मैं पूरे होशोहवास में थी और पेमेंट भी मिली , मेरे प्रोड्यूसर पर रेप का केस ना किया जाए ‘

मुंबई, 10 सितंबर: कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अश्लील फिल्म बनाने और बेचने के मामले में गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) लगातार चर्चा में हैं। इस मामले में गहना वश‍िष्ठ भी पुलिस के संदिग्धों की सूची में हैं। उन पर भी पोर्न फिल्मों में काम करने का आरोप है और पुलिस कई बार उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। गहना लगातार सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का बचाव कर रही हैं और पुलिस पर परेशान करने के आरोप लगा रही हैं। अब उन्होंने अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, और कहा है कि एडल्ट वीडियो किसी से भी जबरदस्ती नहीं शूट कराए गए थे।

यहाँ भी पढ़िए  गिलहरी और गोल्डेन कोबरा के बीच हुई भयंकर लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल…..

मैंने होश में शूटिंग की थी

गहना ने ट्विटर और इंस्टा पर अपनी कई फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने उसमें लिखा है, हयात रेजीडेंसी में इस तरह की फोटो शूट करते वक्त वहां करीब 20 लोग थे। मेरा कोई यौन शोषण नहीं हुआ, तो मैंने ड्रिंक किया था, ना ही सेट पर जूस लिया था। मैं इस दौरान पूरे होश में थी। मैं एक ऑटो से सेट पर ऑटो में गई और दूसरे ऑटो में सुरक्षित वापस आ आई। शूटिंग के लिए जो मेरी फीस थी वो भी मुझे मिली।

बाद में प्रोड्यूसर पर आरोप ना मत लगा दिया जाए

यहाँ भी पढ़िए  जिम ड्रेस में हॉ*ट दिखी अनन्या पांडे तो महिला ने किया कमेंट, कहा बहुत से*क्स करती होगी…

गहना ने आगे लिखा है, इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि मैं 18 साल से ज्यादी की हूं और रेग्युलर आर्टिस्ट हूं। तो एक-डेढ़ साल बाद मेरे किसी प्रोड्यूसर पर 370, 376 और 354 (रेप की धाराओं) का आरोप मत लगवाइएगा। अब अगर आपको मेरे पोस्ट से दिक्कत है तो आप मुझे ब्लॉक करके जा सकते हैं।

कोई मेरी गलत वीडियो क्लिप नहीं दिखा सकता

ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए गहना ने ये भी लिखा है- पूरी दुनिया में कोई भी मेरा एक वीडियो लाकर दिखा दे जिसे पोर्न की श्रेणी में रखा जा सके। बस एक क्लिप कोई ला दे। जो तस्वीरें मैंने पोस्ट की हैं, अगर आप इसे अश्लील कहते हैं, फिर तो आपका भगवान ही मलिक है।

यहाँ भी पढ़िए  जब प्रियंका चोपड़ा ने पहने थे हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े, ट्रांसपैरेंट स्कर्ट को बैग से छिपाती आईं नजर

पुलिस पर भी लगाए हैं कई आरोप

गहना ने हाल ही में मुंबई पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा था कि उनको तंग किया जा रहा है। गहना वशिष्ठ ने हाल ही में फटे कपड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि पुलिसवालों ने मेरी ये दुर्दशा कर दी है। मेरे सभी अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। मेरे पास पैसे नहीं है। मैं घर नहीं जा सकती। घर गई तो पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। मेरा मोबाइल और लेपटॅाप सब ले लिया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *