प्रियंका चोपड़ा का लंदन वाला घर है बहुत ही आलीशान, देखें फोटोज

प्रियंका चोपड़ा का लंदन वाला घर है बहुत ही आलीशान, देखें फोटोज

Priyanka Chopra London luxuries Photos: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दुनिया भर में सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल में से हैं. दोनों दिसंबर 2018 में जोधपुर के पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए थे. सितंबर 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘घर खरीदना और बच्चा पैदा करना मेरी टू-डू लिस्ट में है.’ अपनी शादी के लगभग एक साल बाद इस कपल ने लॉस एंजिल्स में एक विशाल हवेली खरीदी.

दोनों ने अपने लंदन में बेहद ही खूबसूरत घर बनाया है. प्रियंका चोपड़ा कई बार सोशल मीडिया पर अपने घर की फोटोज शेयर करती दिखाई दी हैं. आपनी इस स्टोरी में हम आपको उनकी लंदन हाउस की तस्वीरें दिखाते हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने अपमे लिविंग रूम में एक सफेद रंग का सोफा रखा हुआ है. लकड़ी के हल्के रंगों में बनाई गई लंबी कांच की खिड़कियां कमरे के साथ जोड़ती हैं. साथ ही एक्ट्रेस का ये लिविंग रूम बेहद ही बड़ा और काफी स्पेस वाला है. सफेद सोफे के साथ उन्होंने एक राउड टेबल रखी हुई हैं.

एक्ट्रेस के आउटडोर की बात करें तो एक बहुत बड़ा पेड़ है. साथ ही इस जगह की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने इस हिस्से को हरा-भरा रखा है. बालकनी की ओर जाने वाले कमरे में दिवारों को ग्रे रंग दिया गया है. बड़े-बड़े लकड़ी के फ्रेम वाली खिड़कियों पर हल्के रंग के पर्दे लगाए गए हैं. इस जगह को प्रियंका का फेवरेट कार्नर कहा जाता है. यहां पर खड़े होकर बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है.

प्रियंका ने अपने घर के डायनिंग एरिया को भी स्टाइलिश लुक दिया है. डायनिंग एरिया में लाइट ब्राउन कलर की वुडन टेबल है. ब्लैक कलर के पैनल के साथ व्हाइट सोफा रखा गया है. यह एरिया भी इतना खूबसूरत है कि नजर नहीं हटती.

यह है प्रियंका के लंदन घर का एंटरटेनमेंट जोन. जैसा कि आप जानते हैं टीवी यूनिट के लिए खासतौर से डार्क ब्राउन और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली वुडन कैबिनेट बनवाई गई है.

रूम में ग्रीन कलर के सोफे रखे गए हैं तो वही फ्लोर को व्हाइट कार्पेट से कवर किया गया है. रूम की छत पर चारों तरफ छोटी-छोटी सेलिंग लाइट्स भी लगाई गई है.

यहाँ भी पढ़िए  47 साल की उम्र में काजोल ने करवाई अपनी बेइज्जती, पहनी ऐसी ड्रेस दिखने लगा सब कुछ, देखें Video

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *