राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाया लाखों रुपये और गहने लेकर भागने का आरोप, कहा- तुमने ही मेरी मां को मार डाला

राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाया लाखों रुपये और गहने लेकर भागने का आरोप, कहा- तुमने ही मेरी मां को मार डाला

Rakhi Sawant and Adil Khan: सोशल मीडिया क्वीन राखी सावंत पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है। पहले राखी सावंत की उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान से साल 2022 में निकाह कर नेले का खुलासा हुआ। उसके बाद राखी ने सोशल मीडिया पर बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपना नाम फातिमा रख लिखा है। इसके बाद आदिल खान के अपनी शादी को लेकर चुप रहने से भी राखी ने मीडिया के सामने खूब हंगामा किया। बाद में आदिल खान ने कैमरे पर राखी के साथ अपनी शादी की बात स्वीकार की। हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही राखी की मां जया भेड़ा का निधन हो गया जो कि काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। मां की मौत के 5 दिन बाद ही एक बार फिर से राखी सावंत अपनी शादी को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं। राखी सावंत नें पैपराजी को बताया कि आदिल का 2-3 लड़कियों के साथ एक्सट्रा अफेयर है और ऐसे में राखी की शादी खतरे में है। अब एक नए वीडियो में राखी सावंत ने आरोप लगाया है कि उनके पति तनु नाम की किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप हैं और वह राखी के गहने और लाखों रुपए लेकर भाग गए है।

यहाँ भी पढ़िए  सलमान खान ने एक अनाथ बच्ची को राजकुमारी बना दिया, अर्पिता की शादी में करोड़ों खर्च किया!

Rakhi Sawant plans to perform Umrah with husband Adil Farooqi

राखी सावंत ने आदिल खान पर लगाया आरोप
आपको बता दें कि नए वीडियो में राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर आरोप लगाया है कि वह राखी से 4 लाख रुपए कैश और गहने लेकर भाग गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राखी का कहना है कि आदिल खान का तनु नाम की लड़की के साथ काफी समय से अफेयर चल रहा है और उन्होंने ये बात राखी से छुपाई है। ऐसे में राखी ये शादी खुद ही तोड़ देना चाहती हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Waahiid Ali Khan (@waahiidalikhan)

आदिल का तनु से चल रहा है अफेयर
वीडियो में राखी सावंत ने बताया कि उनके पति आदिल का तुन चंदेल नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है। राखी के मुताबिक बिग बॉस मराठी में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने आदिल को मां के इलाज के लिए 10 लाख रुपये दिए थे, लेकिन इन पैसों को मां पर न खर्च करके आदिल ने खुद ही रख लिए। राखी का आरोप है कि आदिल चार लाख रुपये कैश और उनके जेवर घर से लेकर भाग गए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अब एक साथ नहीं रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि घर से जाते समय आदिल अपने साथ कैश और गहने ले गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bolly snaps (@bollywood_snaps)

राखी ने कहा- कई महिलाओं को ठग चुके हैं आदिल
इसके अलावा भी राखी ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि इससे पहले आदिल एक रशियन महिला को भी ठग चुके हैं। राखी ने आरोप लगाया कि आदिल ने रशियन महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ ठगी की थी, जिसके बाद उस महिला ने आदिल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। आपको बता दे कि राखी ने आदिल के साथ कोर्ट मैरिज की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

राखी ने बताया- आदिल ने मेरा इस्तेमाल किया
एक वीडियो में राखी ने कहा है- आदिल ने आखिरकरा अपना फैसली ले लिया है कि वह तनु के साथ ही रहेंगे। कल उन्होंने मुझे बोल दिया है कि मैं जा रहा हूं तुम्हें छोड़ के, तनु के पास। मैं अब उसके साथ ही रहूंगा। राखी ने बताया- आदिल ने बॉलीवुड में आने के लिए मेरा इस्तेमाल किया, बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए मुझे एक सीढ़ी बनाई। मेरे पास जितने पैसे थे, वह सब ले गए। मेरे पास सारे सबूत हैं। उसने मेरा इस्तेमाल किया है – भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से। मैंने जो यातनाएं झेली हैं, शादी के बाद मुझे पता चला कि मैसूर में उसके खिलाफ कितने आपराधिक मामले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)

राखी के भाई राकेश ने दिया ऐसा बयान
राखी ने आगे कहा- तुमने मेरी मां को मारा है। आज मेरी मां का टाइम पे इलाज हो गया होता तो शायद वह नहीं मरती। कंगाल कर दिया तुमने हमें। वहीं इन्हीं सब के बीच एक्ट्रेस के भाई राकेश सावंत ने कहा है- राखी थोड़ी सी अपसेट हो गई हैं इसलिए कुछ भी बोल रही हैं और जो भी बोल रही हैं, वो अपने होश में नहीं हैं। मैं तो जनता को बस ये कहूंगा कि हाथ जोड़कर विनती है कि उसकी बातों का बुरा न मानें। उसकी बातों का गलत मतलब न निकालें। फैंस से विनती करना चाहता हूं कि उसे सम्भालें। आज उसे आपके प्यार की जरूरत है। सपोर्ट की जरूरत है।

यहाँ भी पढ़िए  जाह्नवी कपूर ने पहन लिये इतने टाइट कपड़े, सबकुछ आ गया बहार, देखे Video

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *