आदिल दुर्रानी की क्रूरता बताते- बताते बेहोश हो गईं राखी सावंत, किसी ने चिल्लाया आपका पर्स फिर हुई ऐसी हरकत की देखने वाले…

आदिल दुर्रानी की क्रूरता बताते- बताते बेहोश हो गईं राखी सावंत, किसी ने चिल्लाया आपका पर्स फिर हुई ऐसी हरकत की देखने वाले…

राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा है। दोनों के बीच ऑन कैमरा बहस हो चुकी है, बीते दिनों राखी ने पैपराज़ी के सामने ही स्पीकर पर फोन डालकर आदिल को खरीखोटी सुनाईं थी।

शादी के कुछ दिनों बाद से ही एक्ट्रेस अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगा चुकी है । पैपराजी के सामने रोते हुए राखी ने अपने बिजनेसमैन पति के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारी दी थी। राखी लगातार अपने पति पर कई लड़कियों को धोखा देने, गलत काम करने का आरोप लगाया है।

उसके साथ ही आदिल पर उनसे क्रूरता किए जाने की शिकायत की है। वहीं राखी सावंत के भाई राकेश ने तो आदिल खान दुर्रानी पर उनकी मां की मौत वाले दिन अपनी बहन को मारने-पीटने का आरोप लगाया है।

यहाँ भी पढ़िए  एक्ट्रेस पूनम पांडे को पानी पूरी खाते हुए देख लोग हुए पानी पानी आधे ड्रेस में निकली बाहर पूनम पांडे का वीडियो हुआ वायरल

वहीं कल यानि 7 फरवरी की सुबह राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल खान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं दुर्रानी को आज यानि 8 फरवरी रिमांड के लिए अंधेरी कोर्ट ले जाया जा सकता है ।

इस बीच, राखी कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के सामने बेहोशी की हालत में मिली थी। वहीं शाम ढलते- ढलते वे एक बार फिर मीडिया के सामने आ गई, इस दौरान राखी ने अपने पति को क्रूर बताया है। राखी सावंत जिस समय अपने पति आदिल दुर्रानी पर आरोप लगा रहीं थी,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

इस दौरान वे अचेत होकर जमीन पर गिर गईं, किसी ने उनके चेहरे पर पानी के छींटे मारे, तब उन्होंने अपने शरीर में हरकत की थी। इस दौरान भी वे अर्धबेहोशी की हालत में दिखाई दे रही थी। यहां मौजूद भीड़ ने उन्हें जैसे-तैसे कार में बैठाया,

यहाँ भी पढ़िए  जया बच्चन ने गुस्से में खोया आपा, फोटोग्राफर्स पर हुईं नाराज, यूजर्स बोले- ‘इतना एटीट्यूड क्यों?

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *