Rakul Preet Singh ने कराई प्लास्टिक सर्जरी! बिगड़ी शक्ल देख लोगों ने दिए ऐसे ताने

Rakul Preet Singh ने कराई प्लास्टिक सर्जरी! बिगड़ी शक्ल देख लोगों ने दिए ऐसे ताने

नई दिल्ली: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) उन बॉलीवुड एक्ट्रेस  में शुमार हैं जिनका चेहरा प्योर इंडियन टच देता है. लोगों को रकुल का पंजाबी देसी लुक हो या बड़े शहर की भारतीय लड़की हर अवतार पसंद आता है. उन्होंने बहुत छोटे करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. सोशल मीडिया पर भी ये हाल है कि उनकी हर पोस्ट लाखों लाइक पाती है. लेकिन अब रकुल की एक तस्वीर से उनके फैंस नाराज नजर आ रहे हैं. क्योंकि इस तस्वीर में रकुल को पहचान पाना ही मुश्किल लग रहा है. देखिए ये तस्वीर…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

पूरी तरह बदल गया चेहरा

यहाँ भी पढ़िए  Rishi Kapoor संग अपनी दोस्ती और उनके बर्थडे सेलिब्रेशन पर बोले Shatrughan Sinha, ‘वो एक भावुक करने वाला पल था’

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर को कुछ ही समय में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लेकिन कमेंट पढ़कर आपको लगेगा कि डिसलाइक करने वालों की संख्या भी इससे कम नहीं है. दरअसल इस तस्वीर में रकुल के नैन-नक्श पहले से एकदम बदले नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे में कुछ ज्यादा ही पतनी नाक और पिचके गालों को देखकर लोग को शक हो रहा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करा ली है.

लोगों ने पूछा- ये है कौन?
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में रकुल ने लिखा है, ‘ऑन डिमांड पोस्ट’ इसके साथ उन्होंने हंसने वाले इमोटिकॉन बनाए हैं. लेकिन इसे देखने वालों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया है. यहां पर कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, ‘ये है कौन?’ वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘ये क्या इन्होंने भी प्लास्टिक सर्जरी करवा ली, यार ये बॉलीवुड वालों को हो क्या गया है? अच्छे भले चेहरे की वाट लगा दी.’

यहाँ भी पढ़िए  VIDEO: सलमान खान ने विद्या बालन से पूछा प्राइवेट सवाल, जवाब में विद्या बोली -मुझे जो पसन्द है उसका मज़ा रात को आता है

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *