‘बसपन का प्‍यार’ वाले सहदेव ने अब डांस करके मचाया धमाल, नया वीडियो हो रहा वायरल

‘बसपन का प्‍यार’ वाले सहदेव ने अब डांस करके मचाया धमाल, नया वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) की मौजूदगी ने उन्‍हें और ज्‍यादा पॉप्‍युलर बना दिया है। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

‘बसपन का प्‍यार’ गाकर इंटरनेट सेंसेशन बने सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) कम समय में ही जाना-माना नाम बन गए हैं। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव का गाना हर सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर वायरल हुआ।

इसके बाद से सहदेव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी ने उन्‍हें और ज्‍यादा पॉप्‍युलर बना दिया। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

यहाँ भी पढ़िए  नेहा धूपिया ने ब्लैक बिकनी में शेयर की अपनी तस्वीरें, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं

सहदेव ने किया डांस

viralboy_sahdev नाम के इंस्‍टाग्राम पेज पर सहदेव ‘In Da Getto’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। गाने को असल में कोलंबियन सिंगर J Balvin ने गाया है। वीडियो पर कैप्‍शन दिया गया, ‘मेरे प्‍यारे J Balvin भइया का गाना है और ये है हमारा वाला डांस।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahdev Dirdo (@viralboy_sahdev)

डांस की हर कोई कर रहा तारीफ

बता दें, यह ‘In Da Getto Challenge’ का हिस्‍सा है जो हाल ही में इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा। अब सहदेव के डांस मूव्‍स की हर कोई तारीफ कर रहा है और अब इसे काफी सारे लोग देख चुके हैं। जहां एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘वाह बेटे मौज कर दी।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बवाल मचा दिया।’ इसके अलावा तमाम लोगों ने हंसी वाले इमोजी पोस्‍ट किए।

यहाँ भी पढ़िए  ‘तू शायर है मैं तेरी शायरी’ मशहूर गाने पर दोबारा से पाकिस्तानी मशहूर डांसर ने किया कातिलाना अंदाज का डांस

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *