सैफ अली खान को मारा थप्पड़, डायरेक्टर ने फिल्म के सेट पर, थप्पड़ लगते ही जमीन पर गिर गए सैफ अली खान

सैफ अली खान को मारा थप्पड़, डायरेक्टर ने फिल्म के सेट पर, थप्पड़ लगते ही जमीन पर गिर गए सैफ अली खान

सैफ अली खान बॉलीवुड का अब बड़ा नाम बन चुके हैं! उनके पास अब काम की भी कोई कमी नहीं है! फिल्मी बड़ा पर्दा हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म हो दोनों जगह पर सैफ अली खान छाए हुए हैं!हालांकि उनके करियर की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी! कुछ समय बाद ही वह फिल्मों में असफल हो गए थे!

जैसे तैसे उन्हें फिल्में मिल रही थी वह दूसरे अभिनेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे थे! मगर अकेले उनकी फिल्में हिट नहीं हो रही थी! मगर इसके बाद सैफ अली खान का करियर थोड़ा धीरे होने के बाद दोबारा से रफ्तार पकड़ने लगा! आज भी सैफ अली खान के गिनती उन अभिनेताओं में होती है जो लंबे समय से बॉलीवुड में टिके हुए हैं! मगर एक डायरेक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने सैफ अली खान को थप्पड़ भी मारा था! क्योंकि वह अपने काम का सम्मान नहीं करते थे! मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया

यहाँ भी पढ़िए  सलमान खान के हाथ में पहना हुआ ब्रेसलेट की सामने आयी हकीकत, 7 बार टूटनेके बावजूद भी क्यों पहनते हैं ये ब्रेसलेट भाईजान?

टीनू वर्मा ने बताया कि टेक्नीशियन ने 7 कैमरों का सेटअप लगाया था और यह फिल्म का सीन ट्रेन पर शूट किया जाना था! मगर सैफ अली खान इसे सीरियस नहीं ले रहे थे! इसलिए यह सीन नहीं हो पाया! जब टीनू वर्मा ने सैफ अली खान से इसके बारे में बात की तो सैफ अली खान ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें ट्रेन की आवाज बस की आवाज सुनाई देती है! इसलिए वह सीन के प्रति सीरियस नहीं थे और सीन करने के बजाय नाचने लग जाते थे! जब टीनू वर्मा ने उनकी यह बात सुनी तो टीनू वर्मा ने उन्हें गुस्से में आकर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया!

यहाँ भी पढ़िए  सारा अली खान का अपने भाइयो के साथ कैसा रिश्ता है, करीना के बच्चो के साथ दिखती है सौतेलापन ?

टीनू वर्मा ने बताया कि गुस्से में उन्होंने इतना जोरदार थप्पड़ मारा के सैफ अली खान जमीन पर गिर गए! टीनू वर्मा ने उनसे कहा कि अगर करियर में आगे बढ़ना है तो सभी का सम्मान करना बड़ा जरूरी है! टीनू वर्मा ने कहा कि इसके बाद सैफ अली खान और उनकी पत्नी अमृता सिंह उनसे माफी मांगने आए थे! तब टीनू वर्मा ने उन्हें कहा था कि अगर नवाब के बैठे हो और काम की इज्जत नहीं कर सकते तो फिर काम करना ही बंद कर दो! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे आसानी से हर महीने पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके ₹1 लाख तक महीना कमा सकते हो! इसके लिए गूगल पर सर्च करें www.oyehoye. in! यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 20 हजार भी मिल जाएंगे!

यहाँ भी पढ़िए  शाहरुख ख़ान पर आया नया संकट : बेटे के बाद अब लड़की सुहाना खान के प्राइवेट फोटो हुए सोशल मीडिया पर वायरल

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *