सैफ अली खान की लाडली सारा ने करी पत्रकार के साथ बतमीजी ,किया मुह पर कार का दरवाजा बंद

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान की लाडली अभिनेत्री सारा अली खान इस इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री में से एक है। जो अपनी खूबसूरती के साथ ही साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी जानी जाती है। सारा अक्सर सबके साथ अच्छे से हंसते हुए पेश आती है। तभी तो फैंस भी इनपर जमकर प्यार लुटाते है।
सारा अली खान ने की पत्रकार के साथ बतमीजी
इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो इनसे बेहद प्यार करती है। वही इन दिनों अक्सर सबके सामने स्माइल करने वाली सारा काफी गुस्से में नजर आ रही है।जी हां! सैफ की लाडली का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे सारा थोड़ी गुस्से में नजर आईं है। इनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।
जहां यूजर्स विडियो देख जमकर कर कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं । अभिनेत्री सारा अली खान की लेटेस्ट विडियो इंटरनेट पर वायरल हुई है। इस विडियो में देखा जा सकता, सारा पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई। शूटिंग सेट से बाहर निकलते हुए नजर आ रही है। जहां उन्हे देखते फोटोग्राफर उनको चारों तरफ़ से घेर लेते है।
सारा को आ गया था गुस्सा और उनको ने गुस्से में कर दिया दरवाजा बंद
जिसके बाद पैपराजी उनकी तस्वीर लेने के लिए उनके पास चले जाते है। इसी दौरान सारा को धक्का लग जाता है और वो थोड़ा गुस्से में आ जाती है। और बिना फ़ोटो क्लिक करवाए वो कार में बैठ जाती है। जिसके बाद फोटोग्राफार उनकी तस्वीर क्लिक करने के लिए उनसे आग्रह करते है। जिसपर गाड़ी में बैठी हुई सारा बोलती है कि, “आप सब धक्का मारते हो”।
View this post on Instagram
उन्हें ऐसे गुस्से में देख लोग काफी दंग हो जाते है। वहीं,इस विडियो को देखने बाद फैंस अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। बात करे इनके फिल्म प्रोजेक्ट की तो,अभिनेत्री इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली है। वो इन दिनों अभिनेता विक्रांत मैसी के संग फिल्म “गैसलाइट” की शूटिंग व्यस्त हैं। यह मूवी पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही है। जल्द ही ये मूवी सिनेमा घरों रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो फिल्म “लुका छिपी टू” में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली है।