सैफ ने पटौदी पैलेस को वापिस अपने नाम यूं किया था , चुकानी पड़ी थी भारी कीमत

बॉलीवुड अभिनेता सैफ्ली खान जल्द ही फिल्म भूत पु’लि’स में नजर आने वाले है । इन दिनों वो पूरी टीम के साथ भूत पु’लि’स की प्रोमोशन में बिजी है । इसके इलावा बीते दिनों सैफली खान अपने पुष्टनी महल पटौदी पैलेस को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते है । खबरे थी की सैफ ने अपना पुश्तैनी महल वापिस से खरीद लिया है । इस मुद्दे पर सैफ ने हाल ही में अपनी सफाई दी है ।
दरासल भूत पु’लि’स की प्रमोशन में सैफली खान ने पटौदी पैलेस सोशल मीडिया ट्रोलिंग समेत कई अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की है । इंटरव्यू के दौरान सैफली खान पटौदी पैलेस को दोबारा खरीदे जाने के मुद्दे पर सवाल किया गया था । इस सवाल के जवान में सैफ ने कहा की ऐसा नहीं है की मैने पैलेस दोबारा खरीदा है इसे दोबारा खरीदना नही कहेंगे । मैने बस इसकी लिफ चुकाई है । इसके साथ ही सैफ ने बताया की उनके लिए पटौदी पैलेस को लीफ छोड़ना आसान नहीं है । वही इसे पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने पटौदी पैलेस को लेकर राय व्यक्त की थी । उन्होंने कहा था की मेरे पिता ने पैलेस लिफ पर चढ़ाया था । फ्रांसिस और अमरनाथ उन्होंने प्रॉपर्टी का अच्छे से ख्याल रखा था । ये बहुत ही साफ अरेंजमेंट था । मुझे वापिस खरीदने की जरूरत नही थी क्योंकि मैं पहले ही पैलेस का मालिक था ।
बता दे की पटौदी पैलेस किसी आलीशान महल से कम नही है । सैफली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी नाम से भी जाना जाता है । पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम से 26km दूर अरावली के पहाड़ियों में है । पैलेस के चारो तरफ हरियाली है । पैलेस का इंटीरियर बहुत ही खूबसूरत और एंटीक तरीके से किया गया है ।
कहा जाता है पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है । पटौदी के परिवार के पास 2700 करोड़ की संपति है । टाइगर पटौदी के निधन के बाद सैफ की मां शर्मिला इसकी देखरेख करती है । पटौदी पैलेस की डिजाइनिंग बहुत बेहतरीन है । पूरे पैलेस को सफेद रंग से रंगा गया है । इसकी वास्तु शैली कनॉट पैलेस से प्रभावित है । पहले इसको बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है । सैफली खान का ये पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है , जिसमे कुल 150 कमरे है साथ बिलियर्ड रूम साथ खूबसूरत ड्राइंग रुम और डाइनिंग रूम भी है यानी 100 से ज्यादा नौकर चाकर है । इस पैलेस में बहुत सुंदर गार्डन बना हुआ है साथ ही कई सारे गैरेज और खेल के मैदान बने हुए है ।