पॉकेट से हाथ तक नहीं निकाले और शिल्पा शेट्टी संग ‘लड़की मस्त-मस्त’ पर नाचे संजय दत्त

पॉकेट से हाथ तक नहीं निकाले और शिल्पा शेट्टी संग ‘लड़की मस्त-मस्त’ पर नाचे संजय दत्त

नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो ‘सुपर डांसर’ (Super Dancer) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की वापसी होने के बाद से शो में जैसे पुरानी रौनक फिर से वापस आ गई है. एक बार फिर से सारे जज मिलकर कंटेस्टेंट्स के साथ मौज मस्ती करते नजर आते हैं और ये मस्ती हाल ही में दोगुनी हो गई जब सेट पर बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी पहुंच गए.

गणेश प्रतिमा लेकर पहुंचे संजय
जल्द ही शो का ये स्पेशल एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया जाएगा और इसके प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज कर दिए हैं. प्रोमो वीडियो में आप संजय दत्त (Sanjay Dutt) को स्टेज पर गणेश प्रतिमा लेकर आते और फिर उसे स्थापित करते देख सकते हैं. इतना ही नहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) इसके बाद शो की जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ डांस भी करते हैं.

यहाँ भी पढ़िए  शराब की लत ने चौपट कर दिया था इन बड़े सितारों का करियर, एक तो दुनिया को कह गया अलविदा

शिल्पा संग संजय दत्त का डांस
हालांकि संजय (Sanjay Dutt) का ये डांस काफी दिलचस्प है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ डांस करने के दौरान अपनी पॉकेट से हाथ तक बाहर नहीं निकालते और उनके डांस मूव्स पर पब्लिक समेत बाकी की ज्यूरी भी सीटियां बजाने लगती है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टेज पर आकर शिल्पा के साथ सॉन्ग लड़की मस्त-मस्त पर डांस करते दिखाई दिए.

जल्द आएंगे इन फिल्मों में नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में फिल्म ‘भुज’ (Bhuj) में काम करते नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म शमशेरा (ShamShera), पृथ्वीराज (Prithviraj), केजीएफ (KGF) और ‘द गुड महाराजा’ (The Good Maharaja) में काम करते नजर आएंगे. ये सभी बड़े बजट की फिल्में हैं और पब्लिक को इनका बेसब्री से इंतजार है.

यहाँ भी पढ़िए  Sachin Tendulker की 24 साल की बेटी Sara Tendulker की मासूमियत पर दिल हार बैठे Kartik Aryan

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *