नहीं बाज आ रहा शाहरुख खान का लाडला, फिर से पार्टी में ड्रिंक करते आर्यन खान वीडियो हो गया लीक

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो किसी पार्टी का बताया जा रहा है और आसपास के माहौल से साफ है कि ये वीडियो किसी पब या बार का है.
वीडियो में आर्यन अपने काफी सारे दोस्तों के साथ जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान किसी ने आर्यान खान का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके हतबाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है आर्यन खान का ये वीडियो
Aryan Khan after NCB’s Clean-Chit in “Toy Room Mumbai” Night Club.#BoycottBollywood pic.twitter.com/ZMEHZPls9x
— 🚩Sandeep Phogat 🇮🇳🇦🇺 (@PhogatFilms) July 19, 2022
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्यन टेबल से एक गिलास उठाते हैं और पूरा ड्रिंक लेते हैं फिर गिलास को वापस रख देते हैं. आर्यन का ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.जहां तमाम लोग आर्यन की ड्रिंक करने पर आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके पर्सनल स्पेस की रेस्पेक्ट करनी चाहिए.
पार्टी में मसरूफ आर्यन खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान एक क्लब में हैं और अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मसरूफ हैं. साथ ही वो ड्रिंक भी करते दिखाई दे रहे हैं.इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क था लेकिन ड्रिंक पीते वक्त उन्होंने मास्क हटा लिया और ड्रिंक पीने के बाद वो फिर से चेहरे पर मास्क लगा लेते हैं. वीडियो सामने आने के बाद आर्यन खान फिर सुर्खियों में छा गए.
ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट
बता दें कि आर्यन खान को पिछले साल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. वो कई दिनों तक जेल में भी रहे. हालांकि बाद में NCB अदालत की तरफ से उन्हें क्लीन चिट मिल गई है.एनसीबी ने आर्यन खान समेत 5 लोगों को सुबूतों ना मिलने के चलते छोड़ दिया था. इतना ही नहीं स्पेशल कोर्ट ने आर्यन खान का पासपोर्ट भी वापस करने का आदेश जारी कर दिया है.