Big Boss OTT -शमिता ने भावुक होकर पहले ब्वॉयफ्रेंड को लेकर किया खुलासा , कहा कार एक्सीडेंट में हुई थी मृ’त्यु

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन को बताया कि उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हो गई थीl उन्होंने यह बात बिग बॉस ओटीटी में बताई हैl एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें शमिता शेट्टी को नेहा भसीन के आगे रोते हुए देखा जा सकता हैl वह अपने बीते हुए रिलेशनशिप को लेकर बात कर रही हैंl इस मौके पर शमिता की आंखों से आंसू बहते हुए देखें जा सकते है ।
शमिता शेट्टी वीडियो में कह रही हैं, ‘बहुत समय तक मैंने किसी को मेरी जिंदगी में आने नहीं दियाl मुझे इतना वक्त लगा ताकि मैं अपने आपको फिर से खड़ी कर सकूंl’ इस मौके पर नेहा उन्हें मनाती नजर आईl वह इसे राकेश के साथ भी जोड़ रही थीl राकेश बापट ने नेहा भसीन को बताया कि उन्हें लग रहा है कि उनके कारण शमिता शेट्टी परेशान हो रही है और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा हैl
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट कनेक्शन बनकर आए हैंl राकेश और शमिता ने इस बात को स्वीकार किया है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैंl शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन को बताया था कि वह राकेश बापट को पसंद करती हैंl शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन से कहा है, ‘यह तो सामान्य बात है कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैंl वह बहुत प्यारा है लेकिन वह कई बार कंफ्यूज भी नजर आता हैl यह मुझे परेशान करता हैl मैं कंफ्यूज नहीं हूंl जब मैं कोई निर्णय लेती हूंl मैं उसर अडिग रहती हूंl’
शमिता शेट्टी ने हाल ही में राकेश बापट के लिए सैक्रिफाइस भी किया थाl राकेश बापट को एलिमिनेशन से बचाने के लिए उन्होंने अपने परिवार से जुड़ा पत्र भी फाड़ दिया थाl बिग बॉस ओटीटी डेढ़ सप्ताह बाद टीवी पर आएगाl तब तक यह ओटीटी पर ही प्रसारित होगा।