Shahrukh Khan ने शर्टलेस तस्वीर शेयर करते हुए पूछा, ‘पठान को कैसे रोकोगे?’, हुए वायरल

कई दिनों के इंतजार के बाद Shahrukh Khan ने अपनी अगली फिल्म ‘Pathaan’ के बारे में कुछ बोला है. शाहरुख ने पठान के सेट से अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दिया है. शाहरुख के शेयर करते ही ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो गई है.
शाहरुख इस तरह से वापसी करेंगे किसी ने सोचा नहीं था. आपको बता दें कि फिलहाल वे स्पेन में पठान की शूटिंग कर रहें हैं और इस फिल्म से उनकी कई तस्वीरें पहले ही वेब पर वायरल हो चुकी हैं. ये पहली बार है कि शाहरुख ने ऑफिशियली पठान की तस्वीर शेयर की है.
शाहरुख का इंटेंस लुक
शाहरुख ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पहला लुक जारी किया. इस तस्वीर में वे अपना सिक्स पैक ऐब्स फ्लाॅन्ट करते दिखे. तस्वीर में शाहरुख शर्टलेस हैं जबकि नीचे काला पैंट और आँखों पर काला चश्मा लगा रखा है. इस तस्वीर वे काफी हाॅट लग रहें हैं. इसके अलावा उनका लाॅन्ग हेयर लुक भी देखने को मिला. शाहरुख ने काफी इंटेंस पोज दिया है.
“पठान को कैसे रोकोगे”
शाहरुख ने पठान की सेट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शाहरुख खान थोड़ा रूक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे, ऐप्स और ऐब्स सब बना डालूंगा.” लोग इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहें हैं. शाहरख द्वारा इस तस्वीर को करने के 1 घंटे के भीतर ही 1 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में जाॅन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म सिद्धार्थ आनंद के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जबकि यश राज फिल्म्स इसे प्रोड्यूस कर रहें हैं. फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी.
View this post on Instagram
इस फिल्म को 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाना है. फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो से देखकर पता चलता है कि यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित होने वाली है. पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी.